आरसेटी में मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
खण्डवा – स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खंडवा में शुक्रवार को मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में आयुक्त नगर निगम श्री नीलेश दुबे एवं अग्रणी जिला प्रबंधक श्रीमती जयश्री ज्योति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान कमिश्नर श्री दुबे द्वारा संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों को महत्वपूर्ण बातें बताई। साथ ही बताया कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीब वर्ग के युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया जाता है। अग्रणी जिला प्रबंधक श्रीमती जयश्री ने बताया कि बैंकों के माध्यम से किस प्रकार व्यवसाय हेतु ऋण प्रदान किया जाता है के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी बैंक से ऋण लेकर स्वरोजगार स्थापित कर सकते है। इस दौरान उन्होंने शासन की सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर निदेशक आरसेटी श्री संजय करोड़ी सहित आरसेटी कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – ॐकार पर्वत परिक्रमा मार्ग के ओंकार बिंदु पर स्थित कुटिया में बाबा का हुआ मर्डर