25 लाख रुपए की लागत से सोमली नदी पर बनने वाले स्टाफ डैम का भूमि पूजन किया विधायक विपिन जैन ने
मंदसौर – विधानसभा में विकास कार्य को गति देते हुए लोकप्रिय विधायक श्री विपिन जैन ने ग्राम मजेसरा पहुंच कर सोमली नदी पर विधायक निधि से 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्टाप डेम का भूमि पूजन किया । इस अवसर पर विधायक विपिन जैन ने भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीण जन को संबोधित करते हुए कहा कि इस डैम के बनने के बाद मजेसरा गांव के आसपास कई गांव में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा जिससे सिंचित कृषि रकबा बढ़ेगा और किसानों की आर्थिक उन्नति के नए द्वार खुलेंगे । श्री जैन ने आगे कहा कि इस स्टॉप डैम के बनने से 4 किलो मीटर तक नदी में पानी भरा रह कर आसपास का एरिया सिंचित होगा और आसपास के कुएं में वाटर लेवल बढ़ने पर किसानों को फायदा होगा । इस भूमि पूजन कार्यक्रम में मंदसौर जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा ,दलोदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंतीलाल सोलंकी, दलौदा कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष मनीष चौहान, जनपद सदस्य दिनेश नायमा, आकोदडा मंडलम अध्यक्ष मुकेश यादव, प्रकाश पाटीदार, मजेसरा सरपंच धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया,उप सरपंच हरीश पाटीदार ,नगर अध्यक्ष राजेश पाटीदार, भरत पाटीदार, मदन सिंह, बलराम आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सोम यज्ञ स्थल का निरीक्षण किया