विधायक श्री जैन ने मुख्यमंत्री श्री यादव को पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा को अमलीजामा पहनाने का आग्रह किया

विधायक श्री जैन ने मुख्यमंत्री श्री यादव को पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा को अमलीजामा पहनाने का आग्रह किया

मंदसौर

Shares

मामला गैंगरेप पीडिता एवं उसके परिवार को राहत खर्च राशि का
विधायक श्री जैन ने मुख्यमंत्री श्री यादव को पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा को अमलीजामा पहनाने का आग्रह किया

मंदसौर। वर्ष 2018 में मंदसौर में मानवता को शर्मसार करने वाले बालिका गैंगरेप के मामले में पीडिता एवं उसके परिवार को राहत हेतु जो घोषणाये मध्यप्रदेश सरकार के तत्कालिन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा की गयी थी उस पर अमल नही होने के मामले में मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन ने मध्यप्रदेश शासन के नवागत मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को पत्र लिखकर मानवीय पहलु से जुडे राहत मामले में पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान की घोषणा के अनुरूप अमलीजामा पहनाने का आग्रह किया है।
      विधायक श्री विपिन जैन ने मिडीया द्वारा गैंगरेप पीडिता एवं उसकी बहन की स्कूल फिस एवं अन्य खर्च की राशि बकाया होने एवं स्कूल प्रबंधन द्वारा 14 लाख रूपये की राशि का नोटिस का मामला संज्ञान में लाये जाने के उपरांत मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को पत्र के माध्यम से मंदसौर की गैंगरेप पीडिता मासुम बालिका के लिये तत्कालिन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा की गयी घोषणा पर पूर्ण करने की अपील की है। श्री जैन ने कहा कि मासुम बालिका एवं उसके परिवार के साथ घटी घटना मानवीय संवेदना से जुडा विषय है जिस पर राजनिति कदापि उचित नही है किन्तु यह बताते हुये अत्यंत असहज महसुस हो रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्रीजी की हर घोषणा की तरह यह घोषणा भी अधुरी रह गयी है। पीडिता के पिता को स्कूल प्रबंधन द्वारा 14 लाख की राशि जमा करने का नोटिस थमाया गया है जो कही न कही मानवीयता को शर्मसार करने वाला प्रसंग निर्मित होता दिख रहा है।
      श्री विधायक श्री जैन ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव से कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्रीजी द्वारा ली गयी जिम्मेदारी को सरकार ने गंभीरता से नही लिया है, हो सकता है कि इसका ठिकरा अधिकारियो पर फोडा जाये किन्तु मेरा आपसे आग्रह है कि इस संबंध में पीडिता एवं उसके परिवार के लिये लंबित घोषणाओ पर आवश्यक जांच कर पीडिता एवं उसके परिवार के अन्य सदस्य के लिये अन्य खर्च राशि जमा करवाने के लिये कदम उठाया जाना चाहिये। उन्होनें मुख्यमंत्री महोदय से तत्काल पीडिता के परिवार के लिये शिक्षा एवं अन्य मद में खर्च राशि जमा करने के निर्देश सक्षम अधिकारियो को देने का आग्रह किया है।

ALSO READ -  नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया

ये भी पढ़े – नीलगर मोहल्ला खानपुरा में शान से लहराया तिरंगा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *