मानव श्रृंखला बनाकर दिया स्वच्छता ही सेवा का संदेश
सरवानिया महाराज ! नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश पर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे प्रतिदिन निर्धारित विषय वार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। शुक्रवार को नीमच जिले की सरवानिया नगर परिषद में परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र जैन व मुख्य नगर पालिका अधिकारी अब्दुल रऊफ खान के आदेशानुसार निकाय कर्मचारियों द्वारा सांदीपनि (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यालय परिसर मे मानव शृंखला बनाकर “स्वच्छता ही सेवा है” का संदेश दिया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं स्वच्छ रहेंगे और “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” का संदेश घर-घर तक पहुँचाएँगे। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – लोक कल्याण मेला अंतर्गत, पीएम स्वनिधि योजना शिविर हुआ आयोजित