प्रतापगढ़ मनरेगा के मेट व मजदुर की समस्या के समाधान हेतु आठ मांगे रखी जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Shares

प्रतापगढ़ मनरेगा के मेट व मजदुर की समस्या के समाधान हेतु आठ मांगे रखी जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, मनेरगा आनलाईन एप्स में हाजरी में तकनिकी समस्या आ रही है 2. तीन माह से मनरेगा मजदुर की भुगतान राशि समय पर नही हो पा रही है 3. मनरेगा साईड पर आन लाईन हाजरी भरने के बाद अपलोड होने के दर्शा नहीं रही है 4. मनरेगा में कार्यत प्रशिक्षण मेट को हटाया नही जाये पंचायत स्तर पर सरपंच की मन मानी से प्रशिक्षण मेट को हटाया जा रहा है ओर अप्रशिक्षण मेट को नही लगाया जाये 5. मजदुर को 125 दिन का रोजगार पुरा मिले 6. मनरेगा साईड पर पानी एवं प्राथमिक उपचार की सुविधा पंचायत स्तर से होनी चाहीये 7. मनरेगा में वार्षिक योजना में पेन्टीग कार्य को स्वीकृत कर रोजगार उपल्बध कराये 8. मनरेगा साईड पर दिनांक 02/02/2024 से 04/02/2024 तक मेट द्वारा हाजरी अपलोड की गई उसके बाद भी पोटल पर दर्शा नही रही है। जिसका ओफलाईन हाजरी पर भुगतान किया जावे अतः श्रीमान की सेवा में पेश है।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – आपदा प्रबंधन टीम ने किया भ्रमण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment