बाईपास में अवप्त हो रही भुमि का मुआवजा नही मिलने पर सौंपा ज्ञापन ग्रामीणों ने अवाप्त भूमी की राशि नही मिलने पर आन्दोलन की दी चैतावनी

Shares

बाईपास में अवप्त हो रही भुमि का मुआवजा नही मिलने पर सौंपा ज्ञापन ग्रामीणों ने अवाप्त भूमी की राशि नही मिलने पर आन्दोलन की दी चैतावनी

प्रतापगढ़ जिलें में राष्ट्रीय राजमार्ग 113 के निम्बाहेडा प्रतापगढ़ बासंवाडा दाहोद के किमी 72000 से किण्मीण् 83000 में प्रतापगढ बाईपास के निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में गाँव अमलावद के ग्रामीणों ने जिला कल्क्टर डा: अंजलि राजोरिया को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि बाईपास के निर्माण कार्य के लिये भुमि अवाप्त की गई है जिसमें मौजा अमलावद पटवार हल्का अमलावद के आराजी नम्बर 537 ए 538 में से करीब 094 हैक्टर भुमि अवाप्त की गई हैए परन्तु उक्त भुमि जो माली समाज के नाम पर है हमें अभी तक कोई मुआवजा राशि नहीं दी गई है इस सम्बन्ध में समाज के लोगों द्वारा अवाप्ति अधिकारी व अन्य अधिकारीयों को कई बार निवेदन भी कर दिया गया है परन्तु अभी तक हमें किसी प्रकार की मुआवजा राशि नहीं दी गई है। ना ही किसी प्रकार का सन्तोषप्रद जवाब किसी सक्षम अधिकारी द्वारा दिया जा रहा जिस संबंध मे आज जिला कलेक्टर अंजलि राजोरिया को सौपा ज्ञापन,,

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ वाल्मीकी समाज की ऐतिहासिक जीत

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment