एसडीओपी कार्यालय पहुंच मामले में निष्पक्ष जांच करने को लेकर ज्ञापन सोपा।

एसडीओपी कार्यालय पहुंच मामले में निष्पक्ष जांच करने को लेकर ज्ञापन सोपा।

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

मनासा पंजाब के तस्करो से पुलिस ने दो दिन पहले 5 क्विंटल डोडाचूरा जप्त किया था। डोडाचूरा पंजाब के तस्करो को डोडाचूरा बेचने के मामले में पुलिस ने गांव दायमाखेड़ी के बंजारा समाज के एक युवक को आरोपी बनाते हुए की दर्ज किया। बंजारा समाज के युवक को आरोपी बनाने के मामले में दायमाखेडी के ग्रामीण जिला पंचाएत सदस्य प्रतिनिधि आर सागर कछावा के साथ एसडीओपी कार्यालय पहुंच मामले में निष्पक्ष जांच करने को लेकर ज्ञापन सोपा। बंजारा समाज द्वारा दिए गए ज्ञापन में लिखा की पुलिस ने पंजाब के तस्करो को डोडाचूरा बेचने के मामले में दायमाखेड़ी के राहुल पिता जगदीश बंजारा को आरोपी बनाया है। लेकिन राहुल बंजारा का इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। और नही राहुल पंजाब के तस्करो को जानता है। इस मामले में राहुल को पुलिस ने गलत तरीके से फसाया है। इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाए। और एक निर्दोष युवक का जीवन बर्बाद होने से बच सके। इस मामले में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आर सागर कछावा ने बताया की जिस राहुल बंजारा को आरोपी बनाया है वो निर्दोष है। वह पंजाब के तस्करो को शक्ल से जानता भी नहीं है। इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच कर गरीब परिवार को न्याय दिलाए । इस मामले में एसडीओपी विमलेश उईके ने कहा की आरोपियों ने पूछताछ में राहुल बंजारा का नाम बताया की डोडाचूरा उससे खरीदा है। मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसमे कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े – शासकीय विद्यालय ताल में विद्यार्थियों को दी नए कानून और गुड टच, बेड टच की जानकारी

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *