स्कूल संचालकों एवं ऑटो चालकों की बैठक सम्पन्न
खण्डवा – स्कूल संचालकों एवं ऑटो चालकों की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में एस.डी.एम. खण्डवा श्री बजरंग बहादुर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद सोनी, टी.आई. यातायात श्री सौरभ कुशवाह, परिवहन विभाग खण्डवा, समस्त स्कूल संचालक एवं ऑटो यूनियन के सदस्य व ऑटो चालक उपस्थित थे। बैठक में सभी स्कूल संचालकों को एवं ऑटो चालकों को अपने संचालित वाहनों में आवश्यक दस्तावेज जैसे बीमा, परमिट व फिटनेस वैध रखने, अग्निशमन यंत्र चालू हालत में रखने, फर्स्ट एड बाक्स में आवश्यक दवाएं रखने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य तकनीकी समस्याओं को दुरूस्त करने, चालक के चरित्र सत्यापन कराये जाने, चालक द्वारा स्कूल बसों के सुरक्षित संचालन किये जाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, ओव्हरलोडिंग नहीं करने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने संबंधी समझाईश दी गई। बैठक में बताया कि चैकिंग के दौरान बस में अनियमिताएं पाये जाने पर संबंधित स्कूल संचालक के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। वर्षाकाल के चलते बाढ़ एवं अतिवृष्टि होने पर पुल-पुलियाओं के ऊपर से पानी बहने की दशा में स्कूल बस पार नहीं करने संबंधी भी निर्देश दिए, जिससे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो।
ये भी पढ़े – पुनासा जनपद के सरपंच सचिव रोजगार सहायक बड़ी संख्या में पहुंचे कलेक्ट्रेट