ग्राम मांडला में निःशुल्क वितरित की जायेगी दवाईयाँ

Shares

ग्राम मांडला में निःशुल्क वितरित की जायेगी दवाईयाँ

खण्डवा – मलेरिया रोग नियत्रंण कार्यक्रम के अतंर्गत कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशानुसार आयुष विभाग खंडवा द्वारा महिला बाल विकास विभाग की आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से हरसूद ब्लॉक के ग्राम मांडला में मलेरिया औषधी का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार मलेरिया से प्रभावित जनसामान्य में मलेरिया से बचाव की हौम्योपैथी औषधि मलेरिया ऑफ-200 का घर-घर जाकर वितरण किया जाएगा। जिला नोडल अधिकारी डॉ. एस.एन. वर्मा ने बताया कि ग्राम की कुल 2705 की आबादी को यह दवाई 2 चरणों में निःशुल्क वितरित की जायेगी। उन्होेने बताया कि 18 जुलाई, 25 जुलाई एवं 1 अगस्त को प्रथम चरण का वितरण तथा 22 अगस्त, 29 अगस्त एवं 5 सितम्बर द्वितीय चरण का वितरण किया जाएगा। प्रत्येक चरण में हौम्योपैथी औषधि मलेरिया की दवाई की 6-6 गोलियाँ सभी आयु वर्ग की महिला, पुरूषों एवं बच्चों को खिलाई जायेगी।
जिला नोडल अधिकारी डॉ. एस.एन. वर्मा ने बताया कि वर्ष 2016 से 2023 तक किये गये औषधि वितरणों द्वारा मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में मलेरिया के नवीन केसेस पर व्यापक नियंत्रण पाया गया है। प्रत्येक चरण में दवाईयों के वितरण हेतु चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का गठन किया गया है। वितरण हेतु ग्राम की आगंनवाड़ी तथा आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

ये भी पढ़े – परिवार नियोजन के कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment