कृषि विज्ञान केन्द्र में हुआ मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण

Shares

कृषि विज्ञान केन्द्र में हुआ मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण

खण्डवा – एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र खंडवा में 29 नवम्बर को आईटीसी मिशन सुनहरा कल सहयोगी संस्था सीपा के माध्यम से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 (वाटरशेड) के सहयोग से किया गया। कार्यशाला में जलवायु कुशल कृषि, प्राकृतिक संसाधन, आजीविका विविधीकरण एवं कृषकों को संस्थागत जुड़ाव पर जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार द्वारा रबी सीजन पी.ओ.पी. फसल मोड्यूल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वैज्ञानिक डॉ. आशीष बोबडे़ ने प्लांट प्रोटेक्शन को लेकर जानकारी दी। साथ ही जलवायु परिवर्तन के द्वारा फसलों पर होने वाले दुष्प्रभावों से बचने के उपाय व एग्रो क्लाइमेटिक कंडीशन के आधार पर खेत की तैयारी कैसे करें के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र से सभी वैज्ञानिक, आत्मा विभाग से ब्लॉक तकनीशियन,प्रबंधक वाटरशेड टीम एवं वाटरशेड से संबंधित ग्राम के कृषि विस्तार अधिकारी एवं साथ में आईटीसी मिशन सुनहरा कल सहयोगी संस्था सीपा की टीम उपस्थित रही।

ये भी पढ़े – 1 दिसम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय पुनासा में आयोजित होगा मेगा स्वास्थ्य शिविर

Shares
ALSO READ -  चंबल नदी के घाट पर दीप प्रज्जवलित एवं आकाशदीप छोड़कर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment