सिंगोली :- मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज का चातुर्मास उपरान्त हुआ मंगल विहार, नगर में चातुर्मास हेतु विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से शिक्षित व वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज का शनिवार को दोपहर 2: बजे मंगल विहार हुआ समाज के पारस जैन ने बताया कि नगर में 17 वर्षा के बाद मुनिश्री का भव्य चातुर्मास हूआ जिसमे समाजजनों ने साढे पांच माह तक धर्म प्रभावना समाजजनों ने भक्ति भाव के साथ कि वही मुनिश्री समाजजनों को विहार हेतू किसी को नही बताते है मुनिश्री का मंगल विहार होते ही समाजजनों कि आंखें नम हो गई सभी समाजजनों ने महाराज जी को नगर के बाहर तक छोड़ने गए मुनिश्री का मंगल विहार थडोद कि तरफ हुआ इस अवसर पर सभी समाजजन मुनिश्री के साथ चल रहे थे,
ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट
also read ~ मंत्री डंग पहुंचे शामगढ़ वेडी के मार वाले बालाजी