मंदसौर के खिलाड़ीयों ने किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में बाजी मारी
प्रतिभाशाली खिलाड़ियों द्वारा 9 पदक हासिल किए
मंदसौर। नगर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों द्वारा अस्मिता किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में बाजी मारी प्रतियोगिता मनासा में आयोजित हुई। जिसमें मंदसौर जिले के 13 खिलाड़ियों ने मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए बाजी मारी 9 पदक हासिल किए जिसमें स्वर्ण पदक सौम्या सेठ, भूमिका विश्वकर्मा, जया, रजत पदक मृणाली शिंदे, काव्या जैन, कास्य पदक भानवी शर्मा, कनिका संघवी, मैथिली देवड़ा, कृतिका जैन ने पदक हासिल कर मंदसौर जिले का नाम रोशन किया। पदक प्राप्त खिलाड़ी 13 दिसंबर से 14 दिसंबर तक भोपाल में होने वाले वेस्ट जोन के सिलेक्शन के लिए भाग लेंगे। यह जानकारी कोच नितिराज सिंह चौहान ने दी और समिति अध्यक्ष विनय दुबेला एवं सदस्यों ने बधाई दी।
WhatsApp Group
Join Now
