प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करें

Shares

प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करें

कलेक्टर श्री सिंह ने बाढ़ आपदा संबंधी जिला स्तरीय बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

खण्डवा – आगामी दिनों में वर्षा के मौसम में किसी भी प्राकृतिक आपदा व बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा अपने अपने विभाग की आपदा प्रबंधन कार्य योजना तैयार कर प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए हरसंभव तैयारी करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित आपदा प्रबंधन संबंधी जिला स्तरीय बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान, सभी एसडीएम तथा जल संसाधन, लोक निर्माण, नगर निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभागों सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सुक्ता डेम की डाउनस्ट्रीम में आने वाले ग्राम एवं ओंकारेश्वर डेम के बैक वॉटर बढ़ने की संभावना बनती है तो प्रभावित होने वाले आसपास के ग्रामों में रहने वाले लोगों को सर्तक करें, ताकि दुर्घटना होने से बच सके। उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु के दौरान समय समय पर पानी के सेम्पल जांच हेतु लिए जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु से पूर्व सभी ऐसे पुल पुलियाओं पर साइन बोर्ड लगवायें जो अधिक वर्षा में खतरनाक सिद्ध होते हैं। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के मोबाईल नम्बर, वाहनों, उपलब्ध संसाधनों की जानकारी संकलित रखें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय से पूर्व नालों की साफ सफाई करा लें। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य पूर्ण करें और पंचायत स्तर पर भी बैठक आयोजित कर बाढ़ आपदा से संबंधित तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि जहां भी बाढ़ की स्थिति निर्मित होने वाली हो उससे पूर्व आसपास के लोगों को सर्तक कर लें, ताकि कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि समय रहते सामुदायिक भवनों को भी चिन्हित कर लें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। सामुदायिक भवन में सभी आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। बैठक में सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि जहां वर्षामापक यंत्र स्थापित हों उसे चेक कर लें। बैठक में बताया कि सभी लोग दामिनी एप डाउनलोड कर लें। दामिनी एप बिजली गिरने के संबंध में चेतावनी प्रदान करता है। यदि किसी व्यक्ति के पास 20 किमी से 40 किमी के दायरे में बिजली गिर रही है तो ऐप जीपीएस अधिसूचना द्वारा व्यक्ति को सचेत करता है। यह अगले 40 मिनट के लिए वैध स्थान पर बिजली गिरने की चेतावनी भी प्रदान करता है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राय ने कहा कि विगत वर्षों में बाढ़ से प्रभावित ग्रामों का अभी से चिन्हांकन कर लें और वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त कर लें। साथ ही ग्रामीणजनों को बाढ़ से बचाव हेतु प्रशिक्षण भी दिया जाये।साथ ही ग्राम में कोई नाविक हो या तैराक हो उसकी जानकारी भी संकलित कर लें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर सम्पर्क किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग बाढ़ आपदा से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम में सभी नोडल अधिकारियों के नम्बर की सूची दी जाये ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे सम्पर्क किया जा सके।

ALSO READ -  आरसेटी में मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

ये भी पढ़े – वृद्धजनों के लिए आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य एवं उपचार शिविर

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment