शून्य विद्युत दुर्घटना विभाग का मुख्य लक्ष्य: मीणा
प्रतापगढ़ अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वृत प्रतापगढ़ में 30 तकनीकि कामगारों को दो दिवसीय सुरक्षा सम्बन्धी कार्यशाला का समापन आज बगवास स्थित कार्यालय अधीक्षण अभियंता स्थित सभागार में अधीक्षण अभियन्ता आई आर मीणा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियन्ता मीणा ने कहा कि तकीनीकी कामगार निगम की अहम कड़ी है तथा वे इस प्रकार कार्य करे कि स्वयं के साथ अन्य की सुरक्षा हो और दुर्घटनाओं में कमी आये। उन्होंने कहा कि विद्युत दुर्घटनाओं को शून्य स्तर रखना हमारा मुख्य लक्ष्य है उन्होंने कहा कि प्रत्येक कामगार सुरक्षा साधनों का पूर्ण रूप से उपयोग करते हुए ही लाईन पर कार्य करे तथा नियमानुसार प्रक्रिया से ही लाईन शटडाउन लेवे। अपने क्षेत्र में लाईनो के मेंटेनेंस का पूर्ण ध्यान रखे साथ ही फील्ड में उपभोक्ताओ की समस्याओं को सुनने एवं त्वरित निस्तारण का प्रयास किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने आमजन से मधुर व्यवहार करें एवं उनको संतुष्टिपूर्वक जवाब दे कार्यक्रम के समन्वयक कार्मिक अधिकारी गिरवर आमेटा ने बताया कि प्रशिक्षण में सेवानिवृत्त सांख्यिकी अधिकारी राजेन्द्र जोशी ने विद्युत आपदा व प्राथमिक सुरक्षा कार्मिक अधिकारी गिरवर आमेटा ने विद्युत अधिनियम तथा सुरक्षा के मूल तत्व का प्रशिक्षण दिया अधिशाषी अभियन्ता एन एस राठौर ने जीएसएस रखरखाव व ट्रांसफार्मर की सुरक्षा सम्बन्धी सहायक भंडार नियंत्रक दिनेश कुमावत ने लाईन सामग्री के परिवहन के दौरान सुरक्षा सहायक अभियंता डी के सोनी ने लाईन अर्थिंग सबंधी प्रशिक्षण दिया।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित