महावीर कृष्ण गौशाला का समारोह पूर्वक हुआ उद्घाटन

महावीर कृष्ण गौशाला का समारोह पूर्वक हुआ उद्घाटन

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

महावीर कृष्ण गौशाला का समारोह पूर्वक हुआ उद्घाटन
जीव मात्र को सुखी देखने वाला ही सुखी रह सकता है -मुनि
गौ सेवा के क्षेत्र में दिवाकर जैन मंच रच रहा है इतिहास-संचेती

सिंगोली:- बीगोद निवासी अखिल भारतवर्षीय जैन विचार मंच (रजिस्टर्ड) नई दिल्ली की राष्ट्रीय मंत्री मधु संचेती ने बताया की पुणे में विराजित राष्ट्र संत कमल मुनि जी महाराज ‘कमलेश’ की प्रेरणा से सिंगोली म.प्र.से 12 किलोमीटर दूर स्थित चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा सड़क मार्ग पर स्थित धांगडमऊ में श्री महावीर कृष्ण गौशाला का 25 जनवरी को समारोह पूर्वक उद्घाटन हुआ। दिगम्बर जैन मुनि संयत सागर जी महाराज के सानिध्य में हुए समारोह में दिनकर संदेश के प्रधान संपादक समाजरत्न दिनेश संचेती ‘दिनकर’ के मुख्य आतिथ्य तथा अखिल भारतवर्षीय जैन दिवाकर विचार मंच रजिस्टर्ड नई दिल्ली की राष्ट्रीय मंत्री मेवाड़ मणि मधु जी संचेती, सिंगोली जैन समाज के अध्यक्ष प्रकाशचंद जी नागोरी एवं समाजसेवी नाथूलाल जी गांधी की भी विशेष उपस्थिति रही।
इस अवसर पर मुनि संयत सागर जी महाराज ने अपने प्रभावी प्रवचन में कहा कि संसार में प्रत्येक प्राणी सुखी रहना चाहता है अतः किसी को भी कष्ट देना बंद करके जीव मात्र की रक्षा व सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए। आज हम मानव हैं किंतु 84 लाख जीव यौनियों से भरे इस संसार में हमारा भी इन सबसे नाता रहा है। अतः प्रत्येक जीव से मित्रवत व्यवहार करते हुए उनका सहयोग करने का मन में कर्तव्य भाव बनाना चाहिए।
फीता काटकर गौशाला का उद्घाटन करने से पहले दिनेश संचेती दिनकर ने अपने प्रभावी उद्बोधन में कहा कि दिवाकर मंच के संस्थापक राष्ट्रसंत कमल मुनि जी महाराज ने गौ सेवा के क्षेत्र में भारत देश में इतिहास रचा है उनके जज्बे को हम सबको वंदन करना चाहिए। अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली एवं आत्म आभा गौ साधना साधना केंद्र के संयुक्त तत्वाधान मे गौशाला के उद्घाटन पर डा. आभा किरण गांधी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए संचेती ने कहा कि बेसहारा गायों को संरक्षण देना, उनकी सेवा करना ,अपनी मां की सेवा करने के ही समान है । आभा जी के इस पुनीत कार्य में स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रत्येक मानवता प्रेमी को सहयोग करना चाहिए। राष्ट्रीय मंत्री मधु संचेती ने राष्ट्रसंत के प्रयासों को नमन करते हुए गौ सेवकों को कंबल वितरित किए। राष्ट्रीय जैन दिवाकर विचार मंच की ओर से ₹1 लाख के दान की घोषणा की गई आत्म आभा गौ साधना केन्द्र धागडमऊ की ओर से मातृ पितृ तारा लक्ष्मी की पावन स्मृति में एक लाख रुपये की घोषणा की इसके साथ ही शांति लाल जी माण्डा वत सा मंगलवाड़ ने विहार धाम बनावाने की घोषणा की बड़ी संख्या में लोगों ने 11 -11 हजार रुपए से लेकर विभिन्न दान राशियों की घोषणा की। श्रीमती संचेती ने दिवाकर मंच महिला शाखा राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर आभा गांधी के प्रयासों की अनुमोदना करते हुए उनके जज्बे की सराहना की एवं उन्हें माल्यार्पण कर चूंदड़ ओढ़ाते हुए राष्ट्रीय जैन मंच की ओर से अभिनंदन किया तथा कहा कि गौशाला के विकास में धन की कमी आडे नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर दिवाकर मंच के राष्ट्रीय मार्गदर्शक अभय सुराणा जावरा , राष्ट्रीय महामंत्री अभय जी श्रीमाल समाज सेविका रानी राणा जी नीमच ,ग्राम पंचायत सरपंच कन्या बाई-श्यामलाल जी धाकड़, सचिव डूंगरमल जी, समाजसेवी चौवन जी गुर्जर, लाम्बोह खा देवराज तेली, अनिल जी माली, महेन्द्र जी हाडा कोटा, प्रकाशचंद नागोरी सिंगोली, नाथूलाल गांधी सिंगोली ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में श्वेताम्बर, दिगम्बर जैन समाज सहित क्षेत्रीय व्यक्ति भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सरपंच अनुराग ठग, m L जी जारोली, अनिल जी पोखरना, शांति लाल जी लबाना, रवि जी मेहता, CA निर्भिक जी गांधी, राज कुमार गांधी, विकास जी पितलिया, नमन जी गांधी, रुपेन्द्र जी गाँधी, सन्तोष देवी पितलिया, अंजना देवी जी पोखरना, मंजू छिंगावत पीपलिया मण्डी, मधु सकलेचा जावद, प्रकाश चंद जी पोखरना बेगूं, संजय जी नागोरी सिंगोली, आशा जी सामर, माया जी जैन तेजमल जी जैन बोराव, बसन्त जी ठग पारस जी ठग निर्मल जी खटोड़ सिंगोली भगवती लाल जी मोहीवाल बोराव एवं गणमान्य सभी ने भी शुभकामनाएं व्यक्त की। आभा गांधी ने सभी का आभार व्यक्त किया। संयोजन संचालन पूरण प्रकाश गांधी ने किया।

ALSO READ -  नयागांव कतर से नीलगाय के बच्चे का वन कर्मियों द्वारा रेस्क्यू किया गया

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – कांग्रेस कार्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया 76 वा गणतंत्र दिवस, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *