महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती ग्राम गुजरदा में श्रद्धा एवं प्रेरणा के साथ मनाई गई
गुजरदा (मंदसौर) – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस के ग्राम गुजरदा में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर,प्रदेश युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री हनीफ शेख, जिला पंचायत सदस्य एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक सिंह गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य श्री विकास दशोरा, ग्राम सरपंच श्रीमती शंकरी बाई, उप सरपंच श्री सुरेश धनगर, वहिद जैदी, नगर अध्यक्ष श्री पप्पू धनगर, तथा अन्य प्रमुख नेतागण उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर विशिष्टजनों में डॉ. चंद्रशेखर अहिरवार, राजेन्द्र कुमावत (मंडलम अध्यक्ष), गंगाराम धनगर, छगनलाल साहू, किशनलाल धनगर, देवेंद्र जैन, भेरूलाल मीणा, सुखलाल मीणा, उदयलाल धनगर, बाबूलाल जाट, मुन्नालाल हरवा, मनोहर गुर्जर, हरीश माली, ओमप्रकाश माली, ओमप्रकाश पटेल, गणपत चौहान, गिरधारीलाल जाट, मदनलाल अहिरवार, शोभाराम अहिरवार, श्यामलाल खालोटिया, श्यामलाल मीणा, रामनारायण धनगर, देवीलाल धनगर, कन्हैयालाल धनगर, अव्वल खान, अंबालाल, अंबालाल धनगर, शंकर पवार, मनोहरदास बैरागी, गजराज सिंह, अर्जुन अहिरवार,राजू मालवीय, श्यामलाल धनगर, सहित अन्य अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन शामिल रहे।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा, “महात्मा गांधी ने अपने जीवन में सत्य और अहिंसा को सर्वोपरि माना। उनका मानना था कि सत्य ही मनुष्य का सबसे बड़ा हथियार है। हमें उनके सिद्धांतों को आत्मसात कर समाज में समरसता एवं शांति बनाए रखनी चाहिए।
श्री सोमिल नाहटा ने युवाओं से गांधी के आदर्शों को जीवन में उतारने की अपील की और कहा कि “आज के समय में युवाओं को बापू के विचारों से सीख लेकर देश और समाज के विकास में भागीदारी निभानी चाहिए ।”
श्री हनीफ शेख ने गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “समृद्ध परिवार से होने के बावजूद उन्होंने सादा जीवन जिया और देश को आज़ादी दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई।”
श्री दीपक सिंह गुर्जर ने कहा, “बापू आज भी हमारे दिलों में जीवित हैं। उनके विचार हमारे मार्गदर्शक हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर हमें आगे बढ़ना चाहिए।”
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य श्री विकास दशोरा ने किया एवं आभार प्रदर्शन सेक्टर अध्यक्ष श्री गेंदालाल धनगर द्वारा किया गया ।