प्रतापगढ़ क्षेत्र के आस पास के गांवो मे 51 परिंडे लगाकर किया महिलाओं को किया जागरूक

Shares

प्रतापगढ़ क्षेत्र के आस पास के गांवो मे 51 परिंडे लगाकर किया महिलाओं को किया जागरूक ब्लाक दलोट के गांव खेड़ी में आज संजीवनी सेवा संस्था द्वारा पक्षी बचाओ अभियान के तहत 51 परिंडे लगाए और महिलाओं को अपने अपने घरों के आगे परिंडे लगाने के लिए जागरूक किया गया, संस्थान आफिस सहायक अंशुया मीणा ने बताया की गर्मियों मे पक्षियों को बचाने के लिए परिंडे लगाए जा रहे हैं और सभी महिलाओं को उन परिंदों में पानी डालने वे देख भाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है,

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – अवैध एमडीएमए (मिथाईलीनडाई आक्सी मेथेमफेटामाईन) को जब्त कर 02 युवक को किया गिरफ्तार किया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment