लोकसभा प्रत्याक्षी दिलीप सिंह गुर्जर ने किया पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन के साथ जनसम्पर्क
गरोठ। कॉंग्रेस से लोकसभा प्रत्याक्षी बनाए दिलीप सिंह गुजर ने सोमवार को नगर में जनसंपर्क किया मनासा, गाँधीसागर, भानपुरा होते हुए रात 9बजे गरोठ पहुंचे पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन एवं विधानसभा प्रभारी मनजीत सिंह टुटेजा के साथ पहुंचे गरोठ पहुंचने पर महिला कॉंग्रेस की लोकसभा प्रभारी इष्टा भाचावत, वरिष्ठ नेता तूफानसिंह सिसोदिया, युवा नेता ललित चन्देल, किसनसिंह पावटी, ब्लॉक अध्यक्ष भवानीशंकर धाकड़, मंडलम अध्यक्ष विशाल प्रधान, चिमन अग्रवाल, केडी धनोतिया, सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डांक कार्यालय सामने जोरदार स्वागत किया जिसके बाद काफिले के रूप में घर घर संपर्क किया इस दौरान गुर्जर ने सांसद सुधीर गुप्ता पर हमला बोलते हुए कहा राहुल गांधी को शहजादा बोलने की बजाए मोदी को मन्दसौर सांसद को शहजादा बोलना चाहिए जिन्होंने जितने के बाद कभी जनता की सुध ही नहीं ली। पूरे लोकसभा में लोग परेशान है उनकी हिम्मत नहीं है कि जनता के बीच जा कर सामना करें जिस गांव को गोद लिया था उस गांव की हालत बता रही है इन्होंने क्या विकास किया है लोकसभा में एक क्षेत्र को दूसरे क्षेत्र के प्रति लड़ाने का काम किया है कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस के घोषणा पत्र की योजनाओं का लाभ सभी को दिलाया जाएगा जनसम्पर्क के बाद गुर्जर ने प्रधान चौक में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया गया कार्यकर्ताओं से मुलाकात की
ये भी पढ़े – सैन समाज का तिलिसवा महादेव 17 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न