स्वः लोकेंद्र सिंह बस स्टैंड पर दौड़ रहे बिना परमिट के वाहन

स्वः लोकेंद्र सिंह बस स्टैंड पर दौड़ रहे बिना परमिट के वाहन

खंडवा

Shares

स्वः लोकेंद्र सिंह बस स्टैंड पर दौड़ रहे बिना परमिट के वाहन

आरटीओ द्वारा छोटे वाहनों पर खानापूर्ति की कार्रवाई कर रसुकदारो से दावत उठाकर रवाना हुए .

ओंकारेश्वर – श्रावण के चलते शिव की नगरी ओकारेश्वर में ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर से उज्जैन इंदौर खंडवा व अन्य जिलों में बिना परमिट के दौड़ रहे वाहन आए दिन स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह बस स्टैंड पर होता है विवाद
श्रद्धालुओं की जान के साथ लगातार किया जा रहा खिलवाड़ खंडवा खरगोन इंदौर परिवहन विभाग आरटीओ कार्यवाही करने के बजे एक दूसरे पर पल्ला झाड़ कर अपने कर्तव्य की इतिश्री की जा रही है

ओंकारेश्वर में श्रावण पर्व को लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ली जाने वाली बैठक में लगभग सभी विभाग के अधिकारी पहुंचते हैं किंतु खंडवा जिले के आरटीओ के अलावा इंदौर खरगोन में जिम्मेदार विभाग के आधिकारिक हमेशा बैठक में नदारत रहते हैं
कई बार समाचार पत्रों में ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के बीच दौड़ रही बिना परमिट की अवैध वर्षों के संबंध में जनहित में समाचार प्रकाशित भी किए गए किंतु खाना पूर्ति की हमेशा कार्रवाई की जाती है जिसको लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है

समाजसेवी मुकेश शुक्ला घनश्याम माहिल्या . चरण सोलंकी प्रभाकर केलहार सहित ओंकारेश्वर विकास संघर्ष समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित परिवहन विभाग व अन्य विभाग को ज्ञापन भेज कर तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में दौड़ रही बिना परमिट के वाहनों पर कार्रवाई करने की बात करते हुए
बताया कि स्व : लोकेंद्र सिंह बस स्टैंड पर पुलिस प्रशासन एवं आरटीओ विभाग की लापरवाही इस प्रकार चलती रही तो किसी दिन खूनी संघर्ष से तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर की छवि खराब होगी

ALSO READ -  परिवहन विभाग के लापरवाही के चलते फिटनेस खत्म होने के बावजूद भी चल रहा पानी का टैंकर दुर्घटना को दे रहा निमंत्रण।

महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुउ मेश पाटिल ने कहा ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर बाबा के दर्शन करने आए थे किंतु यहां आकर देखा तो यात्रियों के साथ बड़ा गलत व्यवहार किया जा रहा है तथा हाथ पकड़ पकड़ कर एक दूसरे की गाड़ियों में बिठाते हैं
मध्य प्रदेश में सरकार का कोई दबाव नहीं है ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग बाबा का नाम यहां खराब हो रहा है श्रावण में होने वाली बैठक के बाद कलेक्टर खंडवा के निर्देशन में आईटीओ जगदीश बिलो रे द्वारा ओंकारेश्वर पहुंचकर 26 जुलाई को टेंपो चालकों पर खानापूर्ति की कार्रवाई कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर खंडवा के लिए रवाना हो गया
किंतु जब उनके सामने से बिना परमिट के अवैध वाहन अत्यधिक सवारी लेकर दौड़ रहे थे तो भी आरटीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई आरटीओ जगदीश बिलोरे लंबे समय से खंडवा जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा उनकी लापरवाही के चलते तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में रसुकदार लोगों के वाहन यहा दौड रहे हैं
इंदौर आरटीओ की भी मेहरबानी के चलते ज्योतिर्लिंग उज्जैन एवं इंदौर के बीच कभी भी कोई बड़ा हादसा होगा समय रहते आरटीओ ने कार्रवाई नहीं की तो मामला न्यायालय में जनप्रतिनिधियों द्वारा ले जाया जा सकता है
सूत्रों ने बताया कि आरटीओ के ओंकारेश्वर आगमन पर टीम की सत्कार व्यवस्था अवैध रूप से चला रहे रसुकदारो द्वारा की गई टेंपो चालकों पर खानापूर्ति की कार्रवाई की जो चर्चा का विषय बनी हुई है

ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़े – मानक स्तर की जांच हेतु संग्रहित किये सैंपल

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *