नीरज चौहान आत्महत्या मामले की जांच करने के लिए खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने एसडीओ पी पुनासा रविंद्र बोयट को दिया निर्देश।
पुनासा एसडीओपी रविंद्र बोयट ने जांच के लिए नीरज चौहान का इलाज कर रहे डॉक्टरों को किया तलब।
नीरज चौहान सुसाइड मामले की जांच अब एसडीओपी पुनासा रविंद्र बोयट करेंगे।
विगत लगभग डेढ़ माह पूर्व मांधाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम थापना में प्रेम प्रसंग के चलते हुए नीरज चौहान नामक युवक ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली थी। नीरज चौहान के आत्म हत्या करने के पूर्व शिवानी नामक युवती का फोन आया था उसनेनीरज से शादी करने से इनकार कर दिया था एवं बताया कि मेरे मौसी का लड़का श्याम मौर्य हमारी शादी नहीं होने देंगे वही मृतक नीरज पर भी श्याम मौर्य का दबाव था। जिससे प्रताड़ित होकर उसने आत्महत्या का कदम उठाया।
मामला जब, सुर्खियों में आया जब मृतक नीरज ने मृत्यु पूर्व एक वीडियो बनाया था जिसमें वह अपनी मौत का जिम्मेदार भाजपा जिला युवामोर्चा के उपाध्यक्ष श्याम मौर्य कपिल मौर्य संदीप चौहान को जिम्मेदार बता रहा है। उपरोक्त मामले को लेकर स्थानीय मोर्तक्का पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा
निष्पक्ष जांच न किए जाने से परिजनों के द्वाराआरोप लगाया जा रहा था की स्थानीय पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है वही खंडवा पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय से चार मर्तबा मुलाकात कर आवेदन जांच हेतु प्रस्तुत किया। जिस पर पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने मामले को शीघ्र संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए पुलिस अनुभागीय अधिकारी मुदी (पुनासा) श्री रविंद्र बोयट को मामले की जांच कर शीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाने का निर्देश दिया।
उपरोक्त मामले को लेकर पीड़ित परिजनों ने एसडीओपी पुनासा श्री बोयट से मुलाकात कर गुहार लगाई। एवं शीघ्र ही मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर पुनः आवेदन प्रस्तुत कर प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की। जांच अधिकारी श्री बोयट ने भी पीड़ित पक्ष को सांत्वना देते हुए कहा कि जल्द ही दोषियों पर संवैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाएगा।
मामले में जब हमारे प्रतिनिधि ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है मोबाइल को एफिशिएन के लिए भेजा गया है जैसे ही जांच रिपोर्ट आती है आरोपियों के खिलाफ जांच कर संवैधानिक कार्रवाई की जावेगी।
बता दे की उपरोक्त मामले को लेकर पुलिस थाना मांधाता के ग्राम थापना में ग्रामीणों में भारी आक्रोश भी दिखाई पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि हम ग्रामीणों ने एसडीएम पुनासा, मांधाता थाना प्रभारी आलोक सिंह सिंधिया एवं एसडीओ पी पुनासा रविंद्र बोयट को मामले में निष्पक्ष जांच के लिए आवेदन दिया है एवं समय रहते हुए अगर कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन किए जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
मिश्रीलाल कोहरे के साथ मुकेश शुक्ला की रिपोर्ट
ये भी पढ़े – मोरटक्का में चाकू बाजी से पिता पुत्री मां घायल होकर पहुंचे पुलिस चौकी