1990 व 1992 में रामलला मंदिर बनाने की भावना लेकर कारसेवक के रुप में बाबरी मस्जिद ढांचे को गिराने में प्रत्यक्षदर्शी रहे सिंगोली के कारसेवकों का सम्मान किया गया

1990 व 1992 में रामलला मंदिर बनाने की भावना लेकर कारसेवक के रुप में बाबरी मस्जिद ढांचे को गिराने में प्रत्यक्षदर्शी रहे सिंगोली के कारसेवकों का सम्मान किया गया

क्षेत्रीय खबरें

Shares

1990 व 1992 में रामलला मंदिर बनाने की भावना लेकर कारसेवक के रुप में बाबरी मस्जिद ढांचे को गिराने में प्रत्यक्षदर्शी रहे सिंगोली के कारसेवकों का सम्मान किया गया

सिंगोली:-श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नगर में चल रहे विभिन्न धार्मिक आयोजनों के तहत शनिवार को उन कार सेवकों का सम्मान का कार्यक्रम रखा गया जिन्होंने 1990और1992 में कार सेवा करने अयोध्या गए थे सिंगोली के जिन कर सेवकों ने उस समय अपनी जान के परवाह किए बगैर भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु बाबरी ढांचे को गिराने के लिए कार सेवा में अयोध्या गए थे उन सभी कार सेवकों का आज वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद प्रतिनिधि गोपाल सुथार द्वारा सम्मानित करने का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर कार सेवकों में पूर्व विधायक दुलीचंद जैन ,ओंकार लाल शर्मा, कैलाश चंद्र जोशी, ओम प्रकाश सोनी, गोपाल सोनी, चंद्र प्रकाश सोनी, कौशल किशोर व्यास, सुभाष शर्मा ,बनवारी शर्मा, राधेश्याम सेन,छोटू सोनी, रतन सुथार आदि सभी राम भक्त कार सेवकों का तिलक लगाकर माला दुपट्टा पहना कर श्री फल श्री राम जी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया इस अवसर पर कारसेवकों ने अपने कार सेवा की समय के वृतांत सुनाएं उन्होंने कहा कि वह दृश्य हम आंखों से देख नहीं पाए जब कार सेवकों की लाशे सरयू की नदी में बह रही थी किसी के हाथ नहीं थे किसी के पांव नहीं थे वह दृश्य हमने हमारी आंखों से देखा है लेकिन 1992 में जब दूसरी बार कर सेवा हुई तो उस विवादित बाबरी ढांचे को गिराने में हम उसे पल के साक्षी थे हमारे सामने बाबरी ढांचे को गिराया गया आज हमारी कार सेवा करना सार्थक होगया आज भगवान श्री राम का मंदिर बन कर तैयार है और 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा होने वाली हैआदि अनेक वृतांत कार सेवकों ने सुनाएं इस अवसर पर बाबूलाल शर्मा, निशांत जोशी, हरीश शर्मा, संजय तिवारी, वार्ड 13 के पार्षद प्रतिनिधि गोपाल सुथार, हीरालाल सुथार, किशोर सोनी, प्रशांत पालीवाल, पप्पू गंगवाल, रोशन मेहता, नंदलाल बगड़ा, गोपाल सोनी, मुकेश सुथार, राजू लोहार, प्रकाश लोहार ,श्रीकांत जोशी, लीलाधर सुथार, राजू सुथार, अशोक तिवारी, आदि बड़ी संख्या में राम भक्त पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे सम्मान समारोह के पश्चात् संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया,

महेंद्र सिंह राठौड़

ALSO READ -  अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस मनाया गया

ये भी पढ़े – डिवाईन पब्लिक स्कूल सिंगोली में 20 जनवरी को एक दिवसीय डिसिजन आफ लाइफ केरियर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *