कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने झुग्गी वासियों के बीच मनाया पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन

Shares

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने झुग्गी वासियों के बीच मनाया पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन

नीमच – मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के जन्मदिवस के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के द्वारा नीमच सिटी थाने के पीछे निवासरत झुग्गी वासियो के बीच पहुंचकर छोटे बच्चों को चॉकलेट व बिस्किट वितरित कर आदिवासी महिलाओं व पुरुषों को भाजपा की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी से अवगत करा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी का जन्मदिन मनाया गया
इस अवसर पर समाजसेवी चंद्र प्रकाश (मोमू) लालवानी ने बताया कि आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान का जन्मदिवस है जिनकी लाडली बहना योजना का लाभ आप सभी को निंरतर मिल रहा है और इस योजना को विस्तार पूर्वक मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन जी यादव निरंतर आगे बढ़ते हुए कई जनहितैषी योजनाओं पर काम कर रहे हैं और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी पुरे देश में कई तरह की विकासशील योजनाओं को नया रूप प्रदान कर रहे हैं जिसमें पर व्यक्ति 5 किलो फ्री अनाज के साथ – साथ और कई सारी योजनाएं भाजपा शासन में लोगों को लाभान्वित कर रही है आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के जन्म दिवस के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रईस पटवा (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार(मुख्य प्रकोष्ठ), जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद के नेतृत्व में आज झुग्गी बस्तियों के छोटे बच्चों के बीच चॉकलेट, बिस्किट वितरण कर महिलाओं व पुरुषों को भाजपा सरकार की कई जनहितैषी योजनाओं की जानकारी से अवगत करा शासन की सभी योजनाओं का लाभ संगठन के माध्यम से दिलाने की बात कही।
इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रईस पटवा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड क्र.8), समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, सह सचिव शफीक कुरैशी, महामंत्री समरथ राठौर, अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, गिरधारी यादव, अर्जुन राठौर, सुरेश (टामोटी), उपाध्यक्ष जगदीश बकरावत, सद्दाम कुरेशी, जिला सहसचिव मनोहर केथवास, संगठन मंत्री रोहित माली, इस्माइल खान, गोकुल बामनिया, नानूराम , अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष पवन भील, रमेश खोकरिया, महेश गंगवाल, राम सिंग, अर्जुन माली, पहलाद माली, मन्नू भैया, राजेश कसारा व झुग्गी बस्ती रहवासी गंण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े – इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन ने धार्मिक स्थलों पर व्हीलचेयर व वाकर की सौगात दी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment