कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने सुनी मोदी जी के मन की बात !

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने सुनी मोदी जी के मन की बात !

नीमच

Shares

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने सुनी मोदी जी के मन की बात !

नीमच – देश हित में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा निरंतर की जाने वाली मन की बात को लेकर कल्याण कमलमय समर्थक समिति, नेशनल वालिंटियर भाजपा के द्वारा नया बाजार भौजू चौराहे पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात सुनी जिसमें देश के ऊर्जा से ऊर्जास्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश हित मे बताया कि देश में विश्व रूपी इसरो में रॉकेट के लॉन्चिंग बनेंगे यह केवल नंबर नहीं है बल्कि इससे देश साइंस नित ऊंचाइयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चल जाएगा हमारी स्पेस जर्नी की शुरुआत बहुत ही सामान्य तरीके से हुई है इसमें कदम कदम पर चुनौतियां थी लेकिन हमारे वैज्ञानिक विजय प्राप्त करते हुए आगे बढ़ते ही समय के साथ अंतरिक्ष कि इस उड़ान में सफलताओ की लिस्ट काफी लंबी होती चली गई हमारी लॉन्च विकल्प का निर्माण हो, चंद्रयान की सफलता हो, मंगलयान हो आदित्य एंड वन या फिर एक ही बार में एक ही रैकेट से 104 सेटेलाइट को स्पेस में भेजने का अभूत पूर्वीय पूर्व मिशन इसरो की सफलता का दायरा काफी बढ़ रहा बीते 10 वर्षों में 460 सैटेलाइट लॉन्च की गई है और इसमें दूसरे देशों की भी बहुत सारी सैटेलाइट शामिल है हाल के वर्षों की एक बड़ी बात यहां भी रही है कि स्पेस साइंस की एक टीम में नारी शक्ति की भी भागीदारी लगातार बढ़ रही है मुझे देखते हुए बहुत खुशी होती है कि आज हमारे युवा सेक्टर बहुत फेवरेट बन गया है कुछ साल पहले तक किसने सोचा होगा युवा जीवन में कुछ चीज एक्साइड करना चाहते हैं उनके लिए स्पेस सेक्टर एक बेहतरीन ऑप्शन बन रहा है साथियों आने वाले समय में कुछ ही दिनों में हम नेशनल साइंस डे मनाने जा रहे हैं हम हमारे बच्चों का युवाओं का साइंस में इंटरेस्ट और पहचान होना बहुत मायने रखता है इसे लेकर मेरे पास एक आईडिया है जिससे आप वन डे एजी साइंटिस्ट कर सकते हैं आप अपना एक दिन एक साइंटिस्ट एक वैज्ञानिक के रूप में बिता कर देखें आप इस क्षेत्र में स्टार्टअप और प्राइवेट सेक्टर की स्पेस कंपनियां सैकड़ो में हो जाएगी हम अपनी सुविधा के अनुसार अपनी मर्जी के अनुसार कोई भी एक दिन चुन सकते हैं उसे दिन आप किसी रिसर्च लैब, पेनिटोरियम य फ्री स्पेस सेंटर जैसी जगह पर जरुर जाये इससे साइंस को लेकर आपकी जिज्ञासा और बढ़ेगी इस पर साइंस को लेकर एक और क्षेत्र है जिसमें भारत तेजी से अपनी मजबूत पहचान बना रहा है के आई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेटस के आई के बड़े सम्मेलन का हिस्सा भी हम बनने जा रहे हैं और देस हितेषी कई बातें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात के कार्यक्रम के माध्यम से देश की देव दुर्लभ के सामान जनता से कही !

ALSO READ -  ग्राम फुसरिया में अजगर होने से मचा हडकंप

इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति, नेशनल वालिंटियर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, जिला महामंत्री दिलीप लालवानी, सज्जन सिंह वाघेला, केवल साहू, अक्कू राठौर, शकूर मुल्तानी, फिरोज गोल्डन, मनोहर केथवास, महामंत्री विक्की धूलिया, आदी उपस्थित रहे !

ये भी पढ़े – थाना रतनगढ़ परिसर में आगामी त्योहारों के संदर्भ में शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *