कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने एस आई आर के अंतिम दोर में भरवाये बचे मतदाताओं के फार्म !
नीमच – शासन प्रशासन के द्वारा सम्पूर्ण देश भर में चलाए जा रहे एस आई आर मतदाता प्रकाशन के अंतिम दिन भाजपा समर्थक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार के नेतृत्व में वार्ड नंबर 15 में बचे हुए मतदाता साथियों को घर घर से लाकर एस आई आर के फार्म भरवाए गए जिससे प्रशासनिक अधिकारी बी एल ओ राहुल जी, नगरपालिका कर्मचारी वार्ड प्रभारी विकास सरसवाल, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती आशा नागदा, कांग्रेस पार्षद राकेश सोनकर वार्ड नंबर 15, वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश जी जायसवार,पूर्व कांग्रेस पार्षद विनोद बोरीवाल , भाजपा नेता दयाल बोरीवाल, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष शफीक कुरैशी,मतदाता अशोक सोदा,मुन्नी सोदा, मुस्कान सोदा एवं कई मतदाता व समाज सेवी सहयोगी रहे !
