पुराने वाहनों पर हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट लगवाने के निर्देश

Shares

पुराने वाहनों पर हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट लगवाने के निर्देश

नीमच – आर.टी.ओ. नीमच ने सभी वाहन स्वामियों को सूचित किया है, कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर प्रस्तुत रिट याचिका क्रमांक 7436/2021 एश्वर्या शांडिल्य विरुद्ध मध्यप्रदेश शासन में पारित ओदश के परिपालन में पुराने वाहनों पर हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट (HSRP) लगाये जाने के संबंध में समय-सीमा तय की गई।

     जिला परिवाहन अधिकारी श्री नन्‍दलाल गामड ने बताया, कि परिवहन कार्यालय में फिटनेस, ट्रांसफर, नाम, पता परिर्वतन, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन, पुर्नपंजीयन, HPA दर्ज, HPA निरस्त आदि सभी कार्यों के लिये आवेदनकर्ताओं से यह सुनिश्चित हो जाये, कि आवेदनकर्ता द्वारा अपने वाहन पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाली है, या उक्त के लिये आवेदन कर दिया गया है। HSRP आवेदन की जमा प्रति वाहन से संबंधि‍त दस्तावेजों के साथ संलग्न कर प्रस्तुत करने के उपरांत ही कार्यालय के द्वारा कार्य सम्पादित किये जाने हेतु दिये गये है।

    आरटीओ ने वाहन स्वामियों से अनुरोध किया है, कि अपने वाहन से संबंधित कार्य हेतु कार्यालय द्वारा चाहे गये समस्त दस्तावेज़ के साथ आवेदन प्रस्तुत करें, तथा होने वाली असुविधा से बचें।

ये भी पढ़े – राजस्‍व महाअभियान के तहत शत प्रतिशत नक्‍क्षा तरमीम का लक्ष्‍य पूर्ण करें-श्री जैन 

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment