इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2024: चमक, पहचान और प्रेरणा की एक शाम!

इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2024: चमक, पहचान और प्रेरणा की एक शाम!

मंदसौर

Shares

इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2024: चमक, पहचान और प्रेरणा की एक शाम!

देशभर की 21 विभूतियों को किया इंडियन आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित

मंदसौर। द न्यूज़ टुडे ग्रुप के द्वारा मन्दसौर में इंडियन आइकॉन अवार्ड का आयोजन नैवेद्यम रेस्टोरेंट किया गया । समारोह में दूर दराज से प्रतिभागियों ने भाग लिया ,  अपने कार्य सेवा के अनुसार अवार्ड प्राप्त करने के लिए उपस्थित थे। जब मंच पर परफॉर्म करने प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थित दी तो माहौल उत्साह और गर्व से गूंज उठा। 

इंडियन आइकॉन अवार्ड में 21 प्रतिभाओ सहित 10  सेवा सम्मान भी दिए गए । 

 इस आयोजन की सफलता पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, आयोजक राकेश भाटी ने कहा, “आज शाम उपलब्धि हासिल करने वालों की इतनी शानदार प्रतिभाओं को देखकर हम अभिभूत हैं। इंडियन आइकॉन अवॉर्ड्स छूपी प्रतिभाओं को उभारने का एक मंच है, और हमारे सम्मानित अतिथियों, विजेताओं सहित शहर की जनता की उपस्थित इस अवसर को वास्तव में विशेष बनाती है। हमें अपने राष्ट्र को आकार देने वाली प्रतिभा को उजागर करने में भूमिका निभाने पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है।”

विधायक विपिन जैन ने कहा, “इंडियन आइकॉन अवॉर्ड्स ने हमेशा भारत भर में उत्कृष्टता को पहचानने और सशक्त बनाने का प्रयास किया है। इंडियन आइकॉन अवॉर्ड्स उन प्रयासों का परिणाम है, और आज शाम प्रतिभाओं के चेहरों पर गर्व देखना वास्तव में प्रेरणादायक है।

विनय दुबेला ने कहा कि – हर दो वर्षों में इस तरह का आयोजन द न्यूज़ टुडे द्वारा किया जाता है । छूपी हुई प्रतिभाओं को मंच तक लाने का जो कार्य है वो हमारे राकेश भाटी और उनकी टीम लगातर कर रही है । 

ALSO READ -  कलेक्टर श्री सिंह ने ली पेयजल समस्याओं के निराकरण के संबंध में बैठक

अनिल कियावत ने कहा कि – इस तरह के आयोजन से प्रतिभाओ में अलग ही ऊर्जा का संचार होता है । और जोश उत्सव से निराशा का अंधेरा दुर होता है । 

धीरज पाटीदार ने कहा – ऐसे प्रयास समाज मे होना चाहिए हर समाजिक व्यक्ति का सम्मान होना चाहिए ताकि समाज मे और लोग भी सामाजिक कार्य करने हेतु प्रेरित हो , और समाज को नई दिशा मिले, में आयोजको को बधाई देता हूं जिन्होंने ऐसे आयोजन कर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया। 

महेश जूनवाल ने कहा – इस आयोजन में हर फील्ड से प्रतिभाओ का चयन किया गया है । ऐसे प्रतिभावान व्यक्तियों से मिलना हुआ ,  जिन्हें हम सोशल मीडिया पर देखा करते थे । इंडियन आइकॉन अवार्ड ने सभी को आज एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया।

इस अवसर पर मन्दसौर विधायक विपिन जैन , नपा. उपाध्यक्ष श्रीमति नम्रता प्रितेश चावला ,भाजपा  पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल कियावत, जिला संयोजक भाजपा खेल प्रकोष्ठ विनय दुबेला, भारतीय जनता पार्टी मोर्चा उपाध्यक्ष महेश जूनवाल, संपादक संघ जिला अध्यक्ष अनिल जोशी,समाजसेवी एवं नपा पार्षद सुनील बंसल, समाजसेवी नाहरू खा मेव, पंडित विष्णु जी शर्मा,पत्रकार विजय गहलोत, आदि उपस्थित थे,,

ये भी पढ़े – जय जय श्रीराम के जयकारे के साथ उद्योगपति बालाजी मंदिर पर चढाई ध्वजा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *