स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा, राज क्लब व नीमच सिटी का सेमीफायनल में प्रवेश

Shares

स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा

राज क्लब व नीमच सिटी का सेमीफायनल में प्रवेश

पहला सेमीफायनल आज एनएफए व राज क्लब के बीच

नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान, नीमच पर 02 अगस्त से प्रारंभ हुई स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 11 अगस्त सोमवार को स्पर्धा का अंतिम क्वार्टर फायनल मैच दोपहर 3 बजे नीमच सिटी व सिटी स्पोटर््स के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीम निर्धारित समय तक बराबरी पर रही। मैच का निर्णय ट्रायबेकर से हुआ, जिसमें नीमच सिटी ने विजयश्री हांसिल कर सेमीफायनल में प्रवेश किया। इसी प्रकार स्पर्धा का तीसरा क्वार्टर फायनल मैच का निर्णय रविवार सुबह ट्रायबेकर से हुआ, जिसमें राज क्लब ने एनएफसी को पराजित कर सेमीफायनल में प्रवेश किया।
आज 12 अगस्त को स्पर्धा का पहला सेमीफायनल मैच दोपहर 3 बजे राज क्लब व एनएफए के बीच खेला जावेगा। इस मैच में अतिथि के रूप में स्थानीय समाचार पत्र के सम्पादक श्री आर.वी. गोयल, श्री प्रेमप्रकाश जैन, श्री राजेश मानव, श्री अनंत पटवा, श्री सुनील शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री उमरावसिंह गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य श्री तरूण बाहेती, समाजसेवी श्री गोविन्द पोरवाल, श्री हरिवल्लभ मुच्छाल, श्री ओमप्रकाश अग्रवाल (सेवा भारती), श्री दर्शनसिंह गांधी, श्री जिनेन्द्र डोसी, श्री शिव माहेश्वरी, श्री पारस लसोड़, श्री पारस जैन, श्री पारस नागोरी उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि रविवार को खेले गये क्वार्टर फायनल मैच में अतिथि के रूप में जाजू कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री विजय बाफना, समाजसेवी श्री सामंतसिंह चौहान, पूर्व एल्डरमेन श्री भीमसिंह सैनी, श्री लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। मैच में निर्णायक के रूप में सईदुद्दीन अंसारी, श्री अब्दुल हमीद, श्री राजेश निर्वाण व श्री विजेन्द्रसिंह बैंस ने अपनी सेवाएं प्रदान की। मंच संचालन श्री राजेश पप्पू मंगल व पार्षद श्री रामचन्द्र धनगर ने किया तथा मैच की कामेन्ट्री पार्षद श्री शशि कल्याणी ने की। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि श्री हुसैन खां कारपेन्टर, श्री रामलाल ग्वाला, हाजी श्री साबिर मसूदी, पार्षद श्री आलोक सोनी, श्री रूपेन्द्र लोक्स, वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी श्री राजू सैनी, श्री रमेश थापा व श्री धर्मेन्द्र परिहार सहित बड़ी संख्या में फुटबाल प्रेमी नागरिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – सिंगोली नगर मे निकली तिरंगा रैली शासकीय अशासकीय विद्यालयो के छात्र छात्राओ ने लिया भाग

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment