जन कल्याण अभियान में 8 हजार 286 आवेदनों में 5 हजार 359 आवेदनों का हो चुका निराकरण
जन कल्याण अभियान के तहत जिले में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर हो रहे शिविर आयोजित
लोगों को मिल रहा है केंद्र एवं प्रदेश सरकार की 63 सेवाओं का लाभ
मंदसौर – जिले में 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक “जन कल्याण अभियान” संचालित हो रहा है।
जन कल्याण अभियान के तहत जिले में शिविरों के माध्यम से 8 हजार 286 हितग्राहियों के आवेदनों प्राप्त हुए जिसमें से 5 हजार 359 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। जनकल्याण अभियान में केन्द्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक और लक्ष्य आधारित 45 योजनाओं की 63 सेवाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। इन योजनाओं के लाभ से वंचित रहे पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें हितलाभ दिया जा रहा है।
जिसके तहत जिले में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जा रहा साथ ही शिविर में प्राप्त आवेदनों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। शिविर लगाने के एक दिन पहले ग्राम में घर-घर जाकर दल द्वारा सूचना भी दी जा रही हैं। ग्राम पंचायत/वार्डवार गठित दलों द्वारा शिविर और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी हितग्राहियों को दी जा रही।
ये भी पढ़े – शिवना घाट पर गंगा की तर्ज पर की गई शिवना मैया की महाआरती