जिला चिकित्सालय में अब सम्मान के साथ मरीजों को भोजन थाली में मिलेगा – विधायक विपिन जैन

Shares

जिला चिकित्सालय में अब सम्मान के साथ मरीजों को भोजन थाली में मिलेगा – विधायक विपिन जैन

मंदसौर – आज जिला चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर तरीके से व सम्मान के साथ भोजन मिले इसके लिए आज लोकप्रिय विधायक विपिन जैन के हाथों मरीज को थाली में भोजन देने की देने की शुरुआत की गई । इस अवसर पर लोकप्रिय विधायक ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में दूर दराज से इलाज कराने आए लोगों को जिला चिकित्सालय में  भोजन थाली में नहीं मिलता था । कई बार बाहर से आए मरीजों के पास में बर्तन ना होने से भोजन अखबारी कागज व हाथ में ही लेना पड़ता था सो इस अव्यवस्था को आज दूर करने का प्रयास किया गया है ।
 विधायक श्री जैन ने आगे कहा मेरे संज्ञान में कोई भी समस्या आती है तो मैं उसे दूर करने का पूरा प्रयास करता हूं ,मुझे खुशी है कि अब मरीजो को भोजन सम्मान के साथ निरंतर मिलेगा । इस अवसर पर सर्वश्री मनोहर नाहटा,राजनारायण लाड़, राजेश फरक्या, शैलेंद्र बघेरवाल, रामचंद्र पाटीदार ,सुनील गुप्ता, विकास दशोरा, विश्वास दुबे, रमेश सिंगार,दशरथ सिंह राठौर, चंद्रशेखर अहिरवार, शिवलाल सोनावत,सादिक गोरी,अजय सोनी,संजय नाहर,श्याम साल्वी,राजेश खींची,श्रीमती वर्षा सांखला,जीवन चौहान,विजय सिसोदिया,राकेश सेन,शैलेश माली, गगन माली,अमीन खान, मनोहर गुर्जर,कालूराम पाटीदार  साथ ही इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के डॉक्टर कंपाउंडर, नर्स और स्टाफ मौजूद रहे।

ये भी पढ़े – नव वर्ष की पूर्व संध्या पर निकलने वाली वाहन रैली को लेकर बैठक संपन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment