ओंकारेश्वर में बिना परमिट की बिना रोक-टोक के चल रही है बसे।

Shares

ओंकारेश्वर में बिना परमिट की बिना रोक-टोक के चल रही है बसे।

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में इन दिनों फर्जी ऐजेन्टो की भरमार के चलते आपस में लड़ रहे मोटर मालिक लगभग400 से 500 भिन्न-भिन्नमार्गो से ब सो का आवा गमन ओंकारेश्वर उज्जैन इंदौर खंडवा खरगोन बुरहानपुर मनावर धामनोद की ओर हो रहा है
बड़ी मात्रा में बिना बिना परमिट की बसै एमपी 10 पी 1274 एमपी 0 9 पीए 4091 एमपी 09पीए86 46 एमपी 09 का 7581 एमपी 09 पीए 9988 एमपी 04 पीए 2217 ऐसे अनेक वाहन बिना रोक-टोक चल रहे हैं इसको लोकपरिवहन विभाग इंदौर खंडवा खरगोन के अधिकारी निंद्रा में सोए हुए हैं तो कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। स्थाई परमिट बस मलिक की शिकायत के बाद खंडवा इंदौर प्रशासन कुछ तो जागा एवं स्थानीय पुलिस में जिला प्रशासन के निर्देश पर लड़ाई झगड़ा कर रहे दो युवकों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। लेकिन तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर
सत्ता पक्ष विपक्ष के नेताओं का वार दहस्त प्राप्त होने के कारण ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में आने वाले श्रद्धालुओं की दुर्गति हो रही है। ओंकारेश्वर बस स्टैंड
( स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह बस स्टैंड) पर आए दिन विवाद बढ़ने लगे हैं जो किसी दिन प्रदेश स्तर तक विवाद गूंजने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग की निष्क्रियता से
कई बार विवाद को लेकर शिकवे शिकायत किए गए उसके बावजूद भी राजनीतिक संरक्षण के चलते गुंडागर्दी फल फूल ने लगी है ऐजेन्टो की दादागिरी को लेकर ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर की छवि भी खराब होने लगी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री वरिष्ठ अधिकारियों से जागरूक नागरिकों ने.आवश्यक कदम उठाने के लिए .सुझाव दिए हैं जिससे तीर्थ नगरी में .शांति व्यवस्था बनी रहे।

जिम्मेदारों का कहना

बिना परमिट चल रहे वाहनों पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है आगे भी कार्रवाई करेंगे।

आलोक सिंह सिंधिया मांधाता थाना प्रभारी

बिना परमिट के वाहन चलते पाए गये तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जगदीश बिलोरै आरटीओ खंडवा

ओंकारेश्वर मिश्रीलाल कोहरे

ये भी पढ़े – ओंकारेश्वर के पास ग्राम थापना में आगामी 9 जून से होने वाली कथा के लिए पंडाल स्थल की प्रारंभ हुई तैयारी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment