टीबी के लक्षण होने पर निःसंकोच जांच कराई और इलाज करवाए

Shares

टीबी के लक्षण होने पर निःसंकोच जांच कराई और इलाज करवाए

टीबी मुक्त रथ ने ग्राम झिरकन एवं ग्राम बड़वन में भ्रमण किया

मंदसौर 16 फरवरी 25/ टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टीबी मुक्त रथ ने ग्राम झिरकन एवं ग्राम बड़वन में भ्रमण किया। स्वास्थ्य विभाग मंदसौर ने टीबी के बारे में जागरूक किया। टीबी से कैसे बचा जाए एवं टीबी के क्या लक्षण है, इसकी जानकारी दी गई। चलने में सांस भरना, लगातार खांसी आना, भूख नहीं लगना, वजन कम होना, रात को पसीना आना जैसे टीबी के सामान्य लक्षण हो सकते हैं। सभी ग्रामवासी एक्स-रे करवाए। निशुल्क एक्सरे किया जा रहे हैं। अगर मरीज टीबी पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है, दवाई में कोई गैप नहीं करना। टीबी का पेशेंट दवाई लेने पर ठीक हो जाता है। टीबी कोई घातक बीमारी नहीं है। अगर जांच में मालूम पड़ गया है की आपको टीबी है तो दवाई जरूर लेना चाहिए। दवाई का नियमित उपयोग करने से व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ हो जाता है।

ये भी पढ़े – तलवार से हमला कर मारपीट मे गंभीर घायल तिला चिकित्सालय मे मरणासन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment