अठाना में भी युवक को दो घंटे डिजिटल अरेस्ट कर छह हजार ट्रांसफर करवा दिए
अठाना । स्थानीय नगर में एक युवक को डिजिटल अरेस्ट रखा जाकर खाते में जमा सभी छह हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए। उक्त घटना नगर के वार्ड नंबर 10 के निवासी धर्मेंद्र रमेश चंद्र थोरेचा के साथ घटी। फरियादी धर्मेंद्र थोरेचा ने बताया है की गत 25 नवंबर को एक फोन ब्लू डॉट काल इंटरनेशनल कूरियर सर्विस से फोन विनोय कुमार नामक ठग ने धर्मेद्र थोरेचा को बताया की आपका नाम से एक पार्सल जिसमें एमडी ड्रग्स नशीला पदार्थ चीन के बीजिंग शहर आसिफ मलिक जो पाकिस्तान का नागरिक है को भेजा जा रहा है । धर्मेंद्र ने बताया कि मेरे द्वारा कहीं कोई कोरियर नहीं भेजा गया है । ठग द्वारा बताया गया कि आपकी आईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है आपका नाम से यह नशीला पदार्थ भेजा जा रहा है आप ऑनलाइन कंप्लेंट मुंबई क्राइम ब्रांच शाखा मुंबई को ऑनलाइन शिकायत कीजिए । इसी दौरान ठग राज ने ऑनलाइन मोबाइल फोन से धर्मेंद्र को मुंबई की उक्त कथित क्राइम ब्रांच शाखा से जोड़ दिया गया । वीडियो कॉल के दौरान यह चर्चा चल रही थी । धर्मेंद्र का स्क्रीनशॉट लिया धर्मेंद्र का आधार कार्ड नंबर भी प्राप्त कर लिया। क्लीन चिट देने की एवज में धर्मेंद्र के खाते का वेरिफिकेशन करने हेतु बैंक में जमा राशि 6000 ट्रांसफर करवाते हुए वापस लौटने की कहा गया । इसके बाद राशि भी नहीं लोटाई ओर नही फोन उठाया गया है। नगर में यह पहली बार किसी युवक को डिजिटल अरेस्ट किया जाकर राशि ठगी गई है। फरियादी धर्मेंद्र रमेश चंद्र थोरेचा द्वारा अपने साथ हुई इस ठगी की घटना की शिकायत नीमच साइबर सेल जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन पत्र देकर दोषी ठगों को पकड़ने की मांग की गई है । शिकायत में बताया गया है कि 2 घंटे तक अरेस्ट करके रखा गया था।
उसे कहा गया कि आपके द्वारा किसी को कोरियर पार्सल बिजिग चीन भेजा है उसमें dhrugs है ।ओर वो पार्सल हमने पुलिस को दे दिया है।
फिर चालू होता है उनकी पिक्चर्स जिसमे थाना ,जज, ओर पूरा सेटअप होता है । जिसने आदमी को इतना उलझा देते है कि आदमी को सभी सत्य ही लगता है।
वैसे वो ऐसा माहौल बना देते है कि आपको वो जो बोल रहे है है वो सभी सत्य ही लगता है। शांतिलाल चौहान द्वारा फोटो प्रेषित है
ये भी पढ़े – 65 वर्षीय,वृद्धा बरजी बाई धाकड़,को सरे रहा दिन में लूटा