सुबह की शुरुआत अखबार पढ़ने से न हो तो दिन अधूरा लगता है-विधायक श्री दिनेश जैन

Shares

सुबह की शुरुआत अखबार पढ़ने से न हो तो दिन अधूरा लगता है-विधायक श्री दिनेश जैन

सकारात्मक पत्रकारिता हमेशा सम्मान पाती है – प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश टांक

आंचलिक पत्रकार संघ का सम्मेलन  महिदपुर रोड़ में संपन्न हुआ, बड़ी संख्या में शामिल हुए पत्रकार गण

मन्दसौर | आंचलिक पत्रकार संघ का सम्मेलन  महिदपुर विधायक श्री दिनेश जैन बोस के मुख्य आतिथ्यएवंआंचलिक पत्रकार संघ  के प्रदेश अध्यक्ष

श्री रमेश टांक की अध्यक्षता में पोरवाल धरमशाला महिदपुर  रोड़ में सम्पन्न हुआ।

आयोजन में विशेष अतिथि के रूप मे आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पाठक आलोट, प्रदेश सचिव अब्दुल वाहिद रईस मंदसौर – सह सचिव गायत्री प्रसाद शर्मा , महा सचिव तुलसीराम राठौर मन्दसौर ,संभागीय उपाध्यक्ष रमेश गौड़, विधी सलाहकार हेमा दीदी समाज सेवी कमल सिंह पंवार,महिदपुर ब्लाक अध्यक्ष डॉ रघुवीर सिंह राजपूत झारडा ब्लाक अध्यक्ष सुनिल जैन उपस्थित रहे ।

महिदपुर विधायक श्री दिनेश जैन बोस ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन दिनों पत्रकारिता में कुछ ऐसे लोग भी शामिल हो गए हैं जिनकी वजह से अच्छे व सच्चे पत्रकारगण भी परेशान रहते 

है ।  अच्छी पत्रकारिता करने वालो को आगे लाने के लिए आंचलिक पत्रकार संघ  को योजना बनाकर कार्य करना चाहिए ।विधायक जैन ने कहा की जब तक सुबह उठते ही अखबार हाथ में नहीं आता है , अखबार को पढ़ नही लेते तो दिन अधूरा लगता है, प्रिंट मीडिया हमेशा की तरह लाजवाब ही रहेगा।

आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश टांक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता हमेशा सम्मान पाती है ।पत्रकार समाज के सभी साथियों को मिल कर पीत पत्रकारिता करने वालों को बेनकाब करना चाहिए। आंचलिक पत्रकार संघ मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा, सबसे  सक्रिय, संगठित, गतिशील संगठन है, जिसने हमेशा पत्रकारों के हितों के लिए आवाज बुलंद की है।  श्री टांक ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने  के लिए  आंचलिक पत्रकार संघ ने मप्र सरकार से  मांग की हुई  है । श्री टांक ने विधायक श्री  दिनेश जैन से महिदपुर  में पत्रकारों के लिए  प्रेस भवन बनवाने  की मांग की है। 

 इस अवसर पर आंचलिक पत्रकार संघ  के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पाठक ने कहा कि आंचलिक पत्रकार संघ में गांव-गांव से पत्रकारिता करने वाले पत्रकार गण जुड़े हुए हैं ।यह पत्रकार ग्रामीण अंचल की खबर  समस्याओं को  शासन व जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने का दायित्व निभाते हैं। उन्होंने कहा कि  विधायको  के  क्षेत्र के दौरे व कार्यक्रम की जानकारी जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से  क्षेत्र के पत्रकारों तक पहुंचना चाहिए।

आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव अब्दुल वाहिद रईस ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अकबर इलाहाबादी का यह शेर पत्रकारिता की ताकत बताने के लिए काफी है की, खींचो न कमानों को न तलवार निकालो ।जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो’’ ।रईस ने कहा कि इन दिनों पत्रकरिता में विश्वसनीयत का संकट’ लगातार बड़ रहा हे।हम देख रहे हैं की खबरें किस तरह से  विचारधारा में सिमटती जा रही हैं। पत्रकारों ने अपनी पसंद के रंग भी चुन लिए हैं। यहीं सबसे बड़ा संकट, जिससे हम सभी रूबरू हो रहे हैं।इस दिशा में पत्रकारों को सजग होने की आवश्यकता है।

आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश सह सचिव गायत्री प्रसाद शर्मा ने कहा कि आंचलिक पत्रकार संगठन एक आंदोलन हैं।सबसे कठिन समस्याएं ग्रामीण अंचल की पत्रकारिता में आती है।आंचलिक पत्रकार संघ अंचल के पत्रकारो की समस्याओं को जिम्मेदारी से दूर करने में लगा है।

इस अवसर पर  समाज सेवी कमल सिंह पंवार, संभागीय उपाध्यक्ष रमेश गौड़,पत्रकार दिनेश मंडोरा,तुलसीराम राठौर मन्दसौर, विधी सलाहकार हेमा दीदी , मनोज जोशी बड़ावडा ,नरेंद्र टांक ,प्रकाश जैन ,महिदपुर ब्लाक अध्यक्ष डॉ रघुवीर सिंह राजपूत, झारडा ब्लाक अध्यक्ष सुनिल जैन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर समाजसेवा में अग्रणी रहने पर पोरवाल समाज के अध्यक्ष मांगीलाल पोरवाल  का पुष्प मालाएं पहनाकर  सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रविन्द्र सांखला,  कमलसिंह सरावत, राहुल जायसवाल, कमल सेन, योगेन्द्र शाक्य, राज कछवाय, गिरजाधर शर्मा, , बसंत जैन, शुभम जैन, जाकीर भाई, बजरंग कुमावत, हेमन्त सिंह राजपूत, राकेश दायमा, प्रकाश शर्मा,पंकज बैरागी  आदि ने अतिथियों का सुवागत किया।  

सम्मेलन में आलोट, बड़ावदा, मंदसौर, बड़नगर,झार्ड़ा, उज्जैन, सुवासरा, महिदपुर रोड़, खेड़ा खजूरिया के साथ ही महिदपु्र सहित अन्य स्थानों से आए अनेक पत्रकार साथियों ने भाग लिया।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने   आंचलिक पत्रकार संघ केसाथियों को नवीन कार्ड वितरित किए। 

कार्यक्रम का सफल संचालन गोपाल उपाध्याय ने किया।आभारमहिदपुर ब्लाक अध्यक्ष डॉ रघुवीर सिंह राजपूत ने माना।

ये भी पढ़े – सड़को पर घुमने वाले आवारा मवेशीयों के संबंध में हुई सुनवाई सी.एम.ओ. ने 2000/-रसीद व 3 लोगों के विरूद्ध परिवाद की जानकारी पेश की।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment