बकाया बिजली बिल की राशि नहीं भरी तो  मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड ने काटा कनेक्शन, उपभोक्ता ने की अभद्रता

Shares

बकाया बिजली बिल की राशि नहीं भरी तो  मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड ने काटा कनेक्शन, उपभोक्ता ने की अभद्रता

सहायक यंत्री ने दिया थाने में आवेदन

मंदसौर। मार्च माह के अंतिम दिन चल रहे है ऐसे में मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा बकाया बिल की राशि के लिए वसूली अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे समय में जब कम्पनी के अधिकारी, कर्मचारी उपभोक्ता के पास जाते है और बिजली के बिल जमा कराने का आग्रह करते है और उपभोक्ता बिल जमा नहीं करता हे तो बिजली के कम्पनी कर्मचारी तब कनेक्शन काट देते है तो बिजली कम्पनी के अधिकारी, कर्मचारीयों अप्रिय स्थिति का सामना भी करना पडता है।
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक यंत्री पियूष पंवार ने बताया कि गुरूवार को  27.03.2025 को प्रात: 1130 से 1200 बजे के मध्य नरसिंहपुरा स्थित रविदास मोहल्ले में विद्युत कनेक्शन एवं शासकीय राजस्व वसूली का कार्य पुलिस बल की उपस्थिति में किया जा रहा था उक्त कार्य करने के दौरान रविदास मोहल्ले  के निवासी घिसीबाई पति मांगीलाल सर्विस कं्र एन3351030199 के पुत्र कैलाश पिता मांगीलाल के द्वारा काया राशि रूपए 51035/- एवं भंवरलाल पिता मुन्नीलाल सर्विस के  एन3351009993 के पुत्र लख पिता के द्वारा बकाया राशि रूपए 11076/- पर विद्युत कनेक्शन काट दिया गया । पश्चात श्री कैलाश पिता मांगीलाल एवं लखन पिता भंवरलाल द्वारा शासकीय कार्य में अवरोध उत्पन्न किया गया और बोला कि मेरा कनेक्शन  जोड़ो वरना में किसी को यहां से जाने नहीं दूंगा और कर्मचारियों के साथ अभद्रता की।
श्री पंवार ने कोतवाली थाने में कैलाश पिता मांगीलाल एवं लखन पिता भंवरलाल के विरुद्ध शासकीय कार्य अवरोध जान से मारने की धमकी, गाली गलोच करने की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने  का आवेदन दिया है।
पियूष पंवार ने नगर की आम जनता से आग्रह किया है कि बिजली के बिलों का भुगतान करें, मार्च माह चल रहा है लगातार वसूली अभियान चल रहा है किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए बिजली के बिलों का समय पर भुगतान करें।

ये भी पढ़े – दो दिवसीय स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम दलोदा पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment