सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ होलिका दहन

Shares

सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ होलिका दहन

51 किलो फलाहारी खिचडी वितरीत

मंदसौर। अग्रसेन नगर में होलीका दहन के अवसर पर रात्रि में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाकर 51 किलो खिचडी का प्रसाद वितरण कर होलिका दहन किया गया ।
यह जानकारी देते हुए पत्रकार धर्मेन्द्रसिंह रानेरा ने बताया कि बुराई पर अच्छाई की जीत माने जाने वाले रंगों के त्यौहार होली पर अग्रसेन युवा मित्र मंडल द्वारा रात्रि 11 बजे से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जाकर होलिका दहन किया गया। इस दौरान 51 किलो खिचडी का प्रसाद वितरण किया गया। अग्रसेन युवा मित्र मंडल अध्यक्ष मिहिर शर्मा, अंकुश सेठिया, प्रभात जायसवाल, हिमांशु व्यास, कान्हा रावत, दिवाकर सुरावत, चंद्रशेखर गुप्ता, राहुल जैन, यज्ञ नीमा, लक्ष्य खेतरा, रिंकु चंदानी, रूद्र प्रताप सिंह रानेरा, कुशवंत सिंह सिसोदिया, जीवन सिंह राठौर, आकाश अग्रवाल सहित बडी संख्या में अग्रसेनवासी मौजूद थे।

ये भी पढ़े – कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने अपना घर की बालिकाओं के साथ होली मनाई 

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment