मां भवानी गरबा मंडल चौक में रोपा होली का डंडा
मंदसौर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कैलाश मार्ग जंगली हनुमान भक्त मंडल द्वारा पूनम के दिन होली का डंडा रोपा गया। यहां पर करीब 35 से 40 वर्षों से यहां होली का डंडा रोपा जाता है एवं सभी क्षेत्रवासियों द्वारा होलिका दहन किया जाता है, दहन के दूसरे दिन बड़े धूमधाम से होली का पावन पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ युवा एवं बच्चों द्वारा बुधवार को पूनम के दिन शुभ मुहूर्त देखकर रात्रि 9 बजकर 6 मिनट पर होली का डंडा रोपा गया।
जानकारी पत्रकार उमेश सुहाना द्वारा दी गई।
ये भी पढ़े –वार्ड क्र 39 की पार्षद भारती पाटीदार ने परिषद की बैठक में रखे कई विषय
WhatsApp Group
Join Now