भाजपा शासन के दस वर्षो में मंदसौर संसदीय क्षेत्र में रेलवे का एतिहासिक विकास हुआ – धीरज पाटीदार
महा संपर्क अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किया
मंदसौर। शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटौलिया के निर्देशानुसार महा संपर्क अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किया।
शनिवार को भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार के नेतृत्व में भानपुरा मंडल में प्रमुख पंचायत के माजरा टोला गांव मुरडिया का खेड़ा, बाग का खेड़ा, अमरपुरा, मोतीपुरा, हरिपुरा, बंबोरी, सुनारि का खेड़ा, भवानीपुर का खेड़ा, आनंदीपुरा, विट्ठलपुरा, नाहरगढ़, में चौपाल बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अभिषेक मांदलीया, महामंत्री प्रवेश पनिहार एवं सेक्टर एवं ग्राम केंद्र के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
चौपाल पर संबोधित करते हुए धीरज पाटीदार द्वारा महा संपर्क अभियान के रूप में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए नरेंद्र मोदी जी के विकास के कार्यों को शृंखलाबाद तरीके से जनता के बीच पहुंचाने में क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता जी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आज मंदसौर लोकसभा का नक्शा पूरे देश में विकास की दृष्टि से अग्रणी भूमिका में देखा जाता है आज रेलवे के क्षेत्र में ऐतिहासिक श्रंखलाबाद तरीके से बड़े कार्यो को चाहे रेलवे ब्रिज, अंडर ब्रिज या रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प को लेकर बहुत बड़ा काम लोकसभा क्षेत्र में हुआ है। गांधी सागर बांध से जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को पानी देने के लिए योजना पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा सिंचाई के क्षेत्र में मंदसौर जिला देश में अपनी नई पहचान बना रहा है, लगातार सरकार की योजनाओं से कृषि के क्षेत्र में विकास कर रहा है गरीबों के घर में मुक्त अनाज से लगाकर प्रधानमंत्री आवास तक की योजनाएं हर घर तक पहुंच रही है। मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहन योजना के लाभ भी घर-घर तक जा रहा है। नरेंद्र मोदी जी को लेकर पूरे देश के युवा आज एक साथ भारतीय जनता पार्टी को मतदान करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से आवाहन कर रहे हैं। महिलाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सशक्त और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कानून में परिवर्तन किए हैं। आगामी समय में देश की लोकसभा में और विधानसभा में भी बहनों की आवाज बुलंद होगी 33% आरक्षण का लाभ दिलाने का कानून भी नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने बनाया है। आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रत्येक परिवार में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से जीवन को सुरक्षित करने का काम मोदी जी की सरकार ने किया है। आने वाली 13 मई को भारतीय जनता पार्टी को मत देकर विजयी बनाने के लिए हर बुथ की योजना पर काम करने की आवश्यकता है सभी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए प्रत्येक बूथ पर हर कार्य करता प्रत्येक पेज प्रमुख एक-एक मत को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे दिलाने के लिए काम करें।
ये भी पढ़े – खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, बर्फ संस्थानों से लिए बर्फ के सेम्पल