गौशालाओं में गौमाता की दुर्गति पर हिन्दू युवा वाहिनी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Shares

गौशालाओं में गौमाता की दुर्गति पर हिन्दू युवा वाहिनी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देते ही कलेक्टर ने बीमार गायों के उपचार के लिए दो घंटे रोज गौशाला जाकर इलाज करने का आदेश पशु चिकित्सालय के डॉक्टर मनीष इंगोल को दिया

मंदसौर। हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी चैतन्य सिंह राजपूत और जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह गेहलोद के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को ज्ञापन सौंप कर गौशालाओं में गौमाता कि हो रही दुर्गति पर विरोध जताते हुए व्यवस्था सुधारने कि मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि मंदसौर कि गौशालाओं में बीमार गौमाता का इलाज समय पर एवं सही ढंग से नहीं किया जा रहा है इससे गौमाता कि रोज बड़ी संख्या में मौत हो रही है। पशु चिकित्सालय के डॉक्टर को हर रोज एक घंटे के लिए गौशाला में रहकर इलाज करने का आदेश दिया जाए। गौशालाओं में पानी पीने के जो खेर बनी है वह बड़ी गायों के लिए है छोटे बछड़े प्यासे भटक रहे हैं उनके लिए छोटी खेर का निर्माण किया जाए। नौलखा बीड़ की गौशाला में चौबीस घंटे में मात्र ढाई घंटे लाइट आती है जिससे गौशाला अंधेर में डूबी रहती है और आपस में टकराने से गौमाता घायल हो जाती है, रातभर लाइट कि व्यवस्था की जाए। व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया।

ज्ञापन के बाद तत्काल कलेक्टर ने डॉक्टर कि व्यवस्था की

हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन मिलते ही उक्त मांगो को पूरा करने के लिए कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने काम शुरू कर दिया। कलेक्टर ने पशु चिकित्सालय के जिला अधिकारी मनीष इंगोले को सख्त आदेश दिया कि गौशालाओं में दो घंटे रोज बीमार गायों के इलाज के लिए डॉक्टर भेजे इसमें कोताही नहीं बरती जाए। इसी तरह गौशाला में छोटे बछड़ों के पीने के पानी के लिए छोटी खेर तैयार की जा रही है। बाकी मांगो को पूरा करने का काम भी जारी है।

ये भी पढ़े – थाना सीतामऊ पुलिस द्वारा विद्युत मोटर व केबल चोर को किया गिरफ्तार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment