थाना सीतामऊ पुलिस द्वारा विद्युत मोटर व केबल चोर को किया गिरफ्तार
आरोपी सत्यनारायण के कब्जे से विद्युत मोटर व 400 फीट केबल जप्त
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ सुश्री हेमलता कुरील व अअपु सीतामऊ निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय द्वारा गठित टीम प्रभारी उनि हरिसिंह झाला द्वारा आरोपी सत्यनारायण सुर्यवंशी निवासी तम्बोलिया के कब्जे से विद्युत मोटर व 400 फीट केबल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 05.07.24 को फरियादी जीवन पितचा बलराम प्रजापत निवासी मुण्डला फोजी ने थाना उपस्थित होकर अपने खेत पर लगी विद्युत मोटर मय केबल के चोरी कर ले जाने संबंधी रिपोर्ट थाना सीतामऊ पर की थी जिसकी रिपोर्ट पर से थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 385/24 धारा 331(4) , 506 बी एन एस का पंबीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेचना प्रकरण मे आरोपी सत्यनारायण पिता कनीराम सुर्यवंशी उम्र 35 साल निवासी तम्बोलिया से पुछताछ कर चौरी गई पानी की विद्युत मोटर व 400 फीट केबल किमती 20000 रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से अन्य सम्पत्ति संबंधी अपराधो मे पुछताछ की जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
नाम गिरफ्तार आरोपी – 01 सत्यनारायण पिता कनीराम सुर्यवंशी उम्र 35 साल निवासी तम्बोलिया
जप्त मश्रुका – पानी की विद्युत मोटर किमती 15000 रूपये
400 फीट केबल किमती 5000 रूपये
सराहनीय कार्य – उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी सीतामऊ , उनि हरिसिंह
झाला , प्रआर 76 सलीम मोहम्मद , सैनिक 22 कचरूलाल का विशेष योगदान रहा ।
ये भी पढ़े – शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांवमाली मे बाल केबिनेट का हुआ गठन