सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ मंदसौर के तत्वावधान में हैलमेट वितरण का कार्यक्रम किया गया 

सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ मंदसौर के तत्वावधान में हैलमेट वितरण का कार्यक्रम किया गया 

मंदसौर

Shares

सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ मंदसौर के तत्वावधान में हैलमेट वितरण का कार्यक्रम किया गया 

मंदसौर। सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ मंदसौर द्वारा समाजहित में सेवा एवं सुरक्षा के प्रकल्प को सुदृढ़ करते हुए दिनांक 18 दिसंबर 2025 को एक भव्य हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री श्रीमती सारिका बाकलीवाल के मार्गदर्शन एवं सक्रिय नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का आयोजन बीपीएल चौराहा स्थित पुलिस चौकी पर शाम 4 बजे किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के उपयोग के प्रति जागरूक करना, सड़क दुर्घटनाओं को कम करना तथा जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। महिला प्रकोष्ठ द्वारा समय-समय पर समाजोपयोगी गतिविधियाँ आयोजित की जाती रही हैं और यह कार्यक्रम उसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

कार्यक्रम में नगर एवं जिले के अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश जी दीक्षित (जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी), श्री गौरव जी अग्रवाल (जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी), श्री विनोद जी मीना (पुलिस अधीक्षक), श्री तेरसिंह जी बघेल (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) एवं श्रीमती एकता जी जायसवाल (अपर कलेक्टर) कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस जनकल्याणकारी कार्यक्रम का प्रायोजन Dr. V. M. Sangai Society for Humanity के श्री मुकेश जी रश्मि जी सिंगई द्वारा किया गया, जिनके सहयोग से बड़ी संख्या में हेलमेट वितरण किए गए।

महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री श्रीमती सारिका बाकलीवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की ही नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस पुनीत कार्य में सहयोग करने तथा स्वयं एवं अपने परिवारजनों को सुरक्षित रखने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *