प्रधान आरक्षक ने दिया ईमानदारी का परिचय, मंदिर में मिला सोने का झुमका लौटाया
सिंगोली। पुलिस थाना सिंगोली पर पदस्थ प्रधान आरक्षक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए थाना परिसर में स्थित मंदिर में दर्शन करने आई एक महिला के कान का सोने का झुमका महिला के घर जाकर वापिस लौटाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सिंगोली परिसर में स्थित शिव मंदिर पर प्रतिदिन अनेक महिला पुरुष श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली में पदस्थ डॉक्टर इतेष व्यास के परिवार की महिला मंदिर पर दर्शन करने आई तो उनके एक कान का झुमका मंदिर में ही गिर गया जब थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक सुनील वर्मा दर्शन करने मंदिर में गए तो उन्हें कान का झुमका दिखाई दिया।
उक्त झुमके के संबंध में थाना प्रभारी बी एल भाबर से मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रधान आरक्षक सुनील वर्मा ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पाया कि एक महिला जो कि डॉक्टर इतेश व्यास के परिवार की है उक्त कान का झुमका उनका है। बाद में उन्होंने डॉक्टर इतेश के घर जाकर तस्दीक करने के बाद ईमानदारी का परिचय देते हुए उन्हें कान का झुमका वापिस लौटाया।
श्री वर्मा के उक्त कार्य की सभी ने प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़े – मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ नीमच जिला इकाइ ने किया सदस्यता अभियान का आगाज