हतुनिया पुलिस थाना द्वारा अवैध देशी शराब का परिवहन करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shares

हतुनिया पुलिस थाना द्वारा अवैध देशी शराब का परिवहन करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के निर्देशानुसार भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं श्योराजमल उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुवे अवैध शराब की धरपकड हेतु चलाऐ जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी हथुनिया इन्द्रजीत परमार उनि के नेतृत्व में पुलिस थाना हथुनिया द्वारा दिनांक 06.03.2024 को राजपुरिया बोर्डर पर नाकांबदी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से अवैध देशी शराब के 70 पव्ये जब्त किये गये घटना का विवरण:- दिनांक 06.03.2024 को पुलिस टीम हथुनिया द्वारा मध्यप्रदेश राजस्थान बोर्डर पर नाकाबंदी की जा रही थी दौराने नाकाबंदी रमेश पिता देवीलाल मीणा उम्र 24 साल निवासी राजपूरिया थाना हथुनिया के कब्जे से अवैध देशी शराब परिवहन करने से अवैध देशी शराब के 70 पव्वे जब्त किये गये तथा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया थाना हथुनिया पर प्रकरण संख्या 19/2024 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को हटाया

Shares
ALSO READ -  प्रतापगढ़ मेले के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं की जाए सुनिश्चित -जिला कलक्टर ने कहाँ
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment