श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी में नवमी को वाड़ी विसर्जन के बाद हुए छमाही भविष्यवाणी

Shares

गेहूं, मेथी, रायडा, अलसी का बम्फर उत्पादन होगा, दो मावठे होंगे, दो पाला गिरेगा व एक ओलावृष्टि होगी, फसलों को उत्पादन अच्छा होगा – श्री गुर्जरखेड़ा सरकार….

श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी में नवमी को वाड़ी विसर्जन के बाद हुए छमाही भविष्यवाणी……

जावद। श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी में शारदीय नवरात्री की नवमी की वाड़ी विर्सजन एवं छमाही भविष्यवाणी हुई। उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए श्री गुर्जरखेड़ा धाम मंदिर प्रबंध समिति एवं सेवादार समिति सदस्यों ने बताया की नीमच जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कमल सरोवर के नाम से विख्यात नगरी जावी के जावी – सरवानिया महाराज मार्ग पर स्थित दीन दुखियों के शरण स्थल ऐतिहासिक श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां नवदुर्गा के आराधना पर्व शारदीय नवरात्रि की नवमी को मंदिर पर पूजन अर्चन व हवन हुआ ततपश्चात नवदुर्गा स्वरूप 9 कन्याओं का पूजन हुआ और महाआरती हुई महाआरती के पश्चात श्री गुर्जरखेड़ा सरकार पधारें और अन्य देवताओं के आह्वान के बाद मंदिर की एक फेरी (परिक्रमा) कर नागबामी का पूजन किया ततपश्चात जलकुंभ में वाड़ी (पाती) का विसर्जन कर श्री गुर्जरखेड़ा सरकार ने पंडाजी घनश्याम लोहार के मुखारविंद से जलकुंभ के समीप आगामी छमाह की भविष्यवाणी करते हुए बताया कि कर्म प्रबल है संसार में मानव जीवन यापन के लिए धन की आवश्यकता होती है परंतु धन से ही सब कुछ संभव नहीं है इसलिए धर्म के अनुसार जीवन यापन करें और अपने कार्य को अच्छे से करें। श्री गुर्जरखेड़ा सरकार ने आगामी 6 माह की भविष्यवाणी करते हुए बताया कि गेहूं, मेथी, रायडा, अलसी का उत्पादन अच्छा होगा। लहसुन की बोवनी अधिक होगी लेकिन पैदावार कहीं-कहीं 75% तो कहीं शतप्रतिशत होगा। आने वाले 20 दिन में हल्की बूंदाबांदी के योग बनेंगे और कहीं-कहीं बारिश भी होगी। दो मावठे होंगे एक मावठा फसल में फूल से फल बनने की स्थिति में और दूसरा फसल पकने के समय होगा। दीपावली के समय बारिश के योग है। दो पाला गिरेगा जिसका असर सभी और रहेगा। सामान्य नुकसान होगा एक ओलावृष्टि भी होगी कही छोटे तो कहीं मध्यम आकार के ओले गिरेंगे जिससे फसलों में आंशिक नुकसान होगा परंतु भारी नुकसान नहीं होगा। आगामी 6 माह में कोई भयंकर बीमारी नही आएगी परंतु आगामी 6 माह में मृत्यु दर अधिक होगी हृदयघात (हार्टअटैक) से मौते अधिक होगी इसलिए अत्यधिक विचार नहीं करें और खान-पान में शुद्धता बनाए रखना है। वर्तमान समय में लहसुन की चर्चा जोरों पर है वर्तमान में जो भाव चल रहे हैं आने वाली फसल के वह भाव नहीं रहेंगे आगामी 2 माह से सवा दो माह के भीतर 25 हजार से 30 हजार के भाव रहेंगे और उसके पश्चात जब आगामी फसल आएगी तो भाव कम हो जाएंगे मंदी रहेगी। लहसुन के भाव 12 हजार से 16 हजार रहेंगे और उसे आशिक तेजी मंदी की स्थिति बनेगी लहसुन के वर्तमान भाव में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। सोयाबीन वर्तमान समय में मंदी के दौर से गुजर रही है आगामी समय में 4 हजार से साढ़े 4 हजार और 5 हजार से साढ़े 5 हजार तक के भाव रहेंगें कुछ समय तक तो भाव यही बने रहेंगे। जौ में इन 6 माह में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी 2200 से 2500 और 2600 के भाव रहेंगे। गेहूं 2700 से 3000 और 3300 से 3400 के भाव रहेंगे सामान्य स्थिति 3000 की बनी रहेगी। मक्का में तेजी रहेगी 2400 से 2600 और 2650 से 2700 के भाव रहेंगे। कुछ समय पश्चात पुन: 2 हजार के भाव की स्थिति बनेगी। भाव की स्थिति अनुकूल लगे तो अपनी बुद्धि का उपयोग करें। मूंगफली का वर्तमान समय में 5 हजार से साढे 5 हजार का भाव है आने वाले समय में 6 हजार से साढ़े 6 हजार के भाव रहेंगे। चने में तेजी रहेगी जो कुछ समय बनी रहेगी चना आने वाले समय में 7 हजार से साढ़े 7 हजार और 8 हजार के भाव की स्थिति बनेगी। डालर चना 12 हजार से 13 हजार और साढ़े 13 हजार के भाव रहेंगे। ग्वार में सूक्ष्म तेजी रहेगी 5 हजार से साढ़े 5 हजार और 6200 से 6400 और बढ़त रहेगी फिर स्तिथि सामान्य रहेगी। इसबगोल में 6 माह में तेजी रहेगी 14 हजार से 16 हजार और बढ़त के बाजार रहेंगे। अजवाइन 13 हजार से 15 हजार और 15 हजार 500 के भाव रहेंगे। किनोवा 5 हजार से 5 हजार 250 और 5 हजार 500 और कुछ समय पश्चात पुनः साढ़े 4 हजार से 5 हजार के भाव रहेंगे। चिया 12 हजार से 15 हजार के बीच निरंतर भाव रहेंगे उसके पश्चात 16 हजार से 17 हजार के भाव रहेंगे उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। मेथी 6 हजार से साढ़े 6 हजार और मेंथा साढ़े 6 हजार से 7 हजार के भाव रहेंगे। अलसी की पैदावार अच्छी होगी साढ़े 5 हजार से 6 हजार और साढ़े 6 हजार के भाव रहेंगे फिर नरमी आएगी। मसूर साढे 5 हजार से 6 हजार के भाव रहेंगे आशिक उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी। रायडा की पैदावार अच्छी होगी और आगामी 6 माह में तेजी रहेगी 6 हजार से साढ़े 6 हजार और उससे भी बढ़त में रहेंगे। असगंध तीनों किस्म में 26 हजार से 28 हजार और 12 हजार से 15 हजार और 7 हजार से 8 हजार के भाव रहेंगे। श्री गुर्जरखेड़ा सरकार ने व्यापार के बारे में भविष्यवाणी करते हुए बताया कि वस्त्र व्यापार सामान्य रहेगा। लोहा व्यापार में आगामी 2 से 3 माह में तेजी रहेगी उसके पश्चात स्थिति सामान्य बनेगी। सोना चांदी में तेजी बनी रहेगी। किराना व्यापार में इन छमाह में तेजी रहेगी महंगा रहेगा। हरि व पीली सब्जी की बोवनी करना उसके भाव तेज रहेंगे। प्याज 3500 से 4 हजार और 4 हजार और 4500 के भाव रहेंगे ओर भी बढ़त के साथ रहेंगे कुछ समय पश्चात पुन: नरमी आएगी। पोस्ता में ज्यादा तेजी मंदी नहीं रहेगी 1 लाख 10 हजार से 1 लाख 15 हजार और 1लाख 20 हजार से 1 लाख 25 हजार के भाव रहेंगे आशिक तेजी मंदी बनी रहेगी। मूंग 7 हजार से 7500 के भाव रहेंगे आँशिक तेजी मंदी बनी रहेगी। करंजी 18 हजार से 20 हजार के भाव रहेंगे। धनिया 7 हजार से 7 हजार 500 और 8 हजार के भाव रहेंगे। तिल में तेजी रहेगी 13 हजार से 15 हजार के भाव रहेंगे आशिक तेजी मंदी बनी रहेगी। जीरे में तेजी रहेगी 20 हजार से 22 हजार और 24 हजार से 25 हजार के भाव रहेंगे और आशिक तेजी मंदी बनी रहेगी। श्री गुर्जरखेड़ा सरकार ने बताया कि देवता भविष्यवाणी किसी लाभ के लिए नहीं करते हैं वह अपने धर्म के अनुसार मानव के कल्याण के लिए फसलों व आगामी समय के बारे में बताते हैं देवता अपनी दूरदृष्टि का उपयोग कर आगामी समय के बारे में बता कर मानव का हित का चिंतन करते हैं आगामी 6 माह में दो बार खेड़ा देवता पूजना, देव सुमिरन करना जिससे स्थिति सामान्य बनेगी। आगामी 2 से ढाई माह में पशुओं पर बीमारियों का प्रकोप रहेगा भगवान देवनारायण का डोरा बांधना और जोड़ा बाबजी के यहां से जल लाकर पशुओं के ऊपर छिड़काव करना जिससे उन्हें आराम मिलेगा। आगामी समय में भयानक घटना दुर्घटना के योग नहीं बन रहे हैं राजनीति में ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए राजनीति में उठापटक चलती रहती है हमारा हस्तक्षेप हमें एक दूसरे के बेरी बना देता हैं इसलिए राजनीति के हस्तक्षेप से बचना चाहिए। सभी को धर्म के अनुसार अनुसरण करना और एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए प्रकृति का संरक्षण भी हमारी जिम्मेदारी है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ पौधे लगाकर प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए। उक्त जानकारी श्री गुर्जरखेड़ा धाम मंदिर प्रबंध समिति प्रवक्ता दिलीप पाटीदार जावी दी।

ये भी पढ़े –आरएसएस के दशहरा उत्सव में 300 स्वयं सेवकों ने एक साथ पथ संचलन।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment