नीमच के ग्वालटोली में ग्वाला समाज ने निभाई सालों पुरानी परपंरा

Shares

चंद्र ग्रहण ने बदलवाया टेसू-झेंझी के विवाह का मुहूर्त

नीमच। शहर के ग्वालटोली स्थित ग्वाला समाज ने शनिवार को परंपरा अनुसार शरद पूर्णिमा के अवसर पर टेसू-झेंझी का विवाह आयोजित किया। यह विवाह समारोह दशहरे के दिन से शुरू होता है, जो शरद पूर्णिमा तक चलता है। इस दौरान विवाह से जुड़ी हुई विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। जिसमें विधि विधान से टेसू राजा और झेंझी रानी का विवाह सम्पन्न किया गया।

चंद्र ग्रहण ने बदला मुहूर्त-
आमतौर पर यह विवाह रात्रि और संध्या के समय होता है लेकिन इस बार चंद्र ग्रहण होने के चलते सुबह शुभ मुहूर्त में यह विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्वाला समाज की महिलाएं और पुरुष-बच्चे उपस्थित रहे। वहीं ढोल-ढमाकों और हर्षाेल्लास के साथ पंडितों ने मंत्रोउच्चार से विवाह संपन्न करवाया।

Shares
ALSO READ -  खंडवा में दादा जी के मंदिर निर्माण कराने हेतु थापना ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत थापना के सरपंच प्रेम सिंह डाबर को दिया ज्ञापन।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment