धारडी में नववर्ष की शुभकामना सहित गुरुणी गुणगान किया गया
धारडी में गुरूणी गुणगान राजस्थान परावर्तनी शासन प्रभावी का गुरुणी मैया श्री यश कंवर जी महारासा साहब की पुण्य स्मरण स्वरूप नवकार मंत्र की साधना के साथ-साथ यश चालीसा का गुणगान जपते हुए सभी को नववर्ष की शुभकामना देते हुए संघ मैं हर्षाअनुभूति का अनुभव किया उपपरवर्तनी पूजा श्री मैना कंवर जी मारासा साहब ने शबरी के राम की महिमा को बताते हुए शबरी की राम के प्रति जो भक्ति थी जो दृढ़ विश्वास था उसको परिभाषित करते हुए कहा कि भक्तों के मन में एक आस्था एक विश्वास दृढ़ विश्वास होना बहुत जरूरी है जिस प्रकार शबरी को उनके गुरु के द्वारा कहा गया था कि राम जी एक दिन इस आश्रम में जरूर आएंगे राम जी के स्वागत के लिए इस विश्वास पर शबरी ने अपना पूरा जीवन व्यतीत कर दिया वहां पर और एक दिन राम आए और शबरी माता को दर्शन दिए और उनका जीवन सफल कर दिया इसी प्रकार हर मानव को अपने इष्ट देव पर विश्वास रखना चाहिए और यह सुनते ही भक्तों के मन में गुणवत्ता के प्रति भक्ति का सागर हिलोरे लेने लगा सभी संगो के सबको द्वारा श्रावक द्वारा यश चालीसा का गुणगान करते हुए संघ में हर्ष अनुभूति का अनुभव किया एवं साथ ही नवकार मंत्र की साधना की गई जिसमें सर्व समाज के लोग उपस्थित थे सिंगोली से कदवासा से धनगांव से बेगू से आदि जगहों से श्रावक भक्तिका लाभ लेते हुए गुरुणी मैया जी के दर्शन का लाभ लिया
उद्बोधन में श्याम लाल जी कावड़िया के द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया एवं गुरुणी मैया से और प्रभु से ऐसी कामना की गई कि ऐसे सत्संग और ऐसे गुरुजनों के दर्शन हमें हमेशा होते रहे और इनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे
ये भी पढ़े – एफपीओ की ताकत बनीं महिलाएँ! भादवामाता महिला किसान उत्पादक संगठन की पहली वार्षिक आमसभा हुई सम्पन्न