होलकर घाट पर हुआ भव्य दीपदान व महाआरती
महाआरती में शामिल हुए काफी संख्या में लोग
तीर्थ नगरी पुष्कर में अहिल्या बाई होलकर त्रिशताब्दी जन्म जयंती समारोह के अंतर्गत गुरुवार की शाम को होलकर घाट पर दीपदान ओर महाआरती का भव्य आयोजन किया गया।
प्रवक्ता नेहरू पंडित ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत गुरूवार की शाम सरोवर के होल्कर घाट पर पुष्पार्चन, दीपदान व भव्य महाआरती का आयोजन किया गया इस दौरान निवर्तमान सभापति कमल पाठक उपसभापति शिव स्वरूप महर्षि रोहन बाकोलिया धीरज जादम भुवनेश पाठक संदीप पाठक घनश्याम सिंह भाटी लक्ष्मी देवी पाराशर मंजू डोलिया जगमाल सिंह नेहरू पंडित विष्णु शर्मा महेंद्र सिंह मझेवला रामनिवास वशिष्ठ मुकेश कुमावत अशोक पाराशर सहित काफी संख्या में भक्त आरती में शामिल हुए।
ये भी पढ़े – सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ

