गुराडिया प्रताप में लगभग 20 लाख रु की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्‍त कराया

Shares

मंदसौर – गुराडिया प्रताप में लगभग 20 लाख रु की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्‍त कराया, सीतामऊ एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग द्वारा बताया गया कि गुराडिया प्रताप तहसील सुवासरा में लगभग 20 लाख 8 हजार रु की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया । गुराडिया प्रताप के भूमि सर्वे नंबर 375/3 रकबा 4.14 मद गैरमुनकिन मे से 2 हेक्‍टर है। भूमि पर तेजू पिता राधेश्याम मीराबाई पति अमरा रोशनबाई पति पुरालाल शंभुलाल पिता रोड़ा राधेश्याम पिता रतनलाल बालाराम पिता रोड़ा रतनलाल पिता नाथू लक्ष्मण पिता काना गब्बा पिता दूल्हा रमेश पिता लक्ष्मण बगदू पिता प्यारा द्वारा अवैध कब्‍जा किया हुआ था। राजस्‍व विभाग द्वारा भूमि पर अतिक्रमण हटाया गया।

ये भी पढ़े – विकसित भारत संकल्प यात्रा में पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करें, कलेक्टर

Shares
ALSO READ -  समता विद्यालय के छात्र आदित्य ने स्टेट स्तर पर छतरपुर में जीता रजत पदक अब खेलेगा नेशनल।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment