गर्ग ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाया नववर्ष एवं होली स्नेह मिलन, युवक युवतियों का कराया परिचय सम्मेलन

गर्ग ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाया नववर्ष एवं होली स्नेह मिलन, युवक युवतियों का कराया परिचय सम्मेलन

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

गर्ग ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाया नववर्ष एवं होली स्नेह मिलन, युवक युवतियों का कराया परिचय सम्मेलन, लिया कुरूतियों को मिटाने का संकल्प
शिक्षा स्नेह सहयोग से ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है।

झांतला। भीलवाड़ा अखिल भारतीय गर्ग ब्राह्मण सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में आज भीलवाड़ा में हरणी महादेव मंदिर के पास स्थित सोनी धर्मशाला में विभिन्न राज्यो से पधारे स्वजातीय बन्धुओ के साथ धूमधाम से मनाया होली स्नेह मिलन, हिन्दू नववर्ष पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर एक दूसरे को दी बधाइयां कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुर के सुरेश गर्ग ने की जिसमे मुख्य अतिथि नीमच के जितेंद्र गर्ग, विशेष अतिथि झांतला मध्यप्रदेश के भूपेश गर्ग, पिथास से जगदीश गर्ग,बद्री लाल गर्ग रतनगढ़, नरेंद्र गर्ग गुलाबपूरा, प्रदीप गर्ग उदयपुर से, किरण देवी, आदि ने एक स्वर में समाज को तन-मन-धन से सहयोग करने तथा युवाओं को शिक्षा क्षेत्र में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही समाज उत्थान के लिए शिक्षा, स्नेह ,सहयोग के साथ समाज में फैली को कुरितियो को खत्म कर समाज उत्थान के लिए सभी को मिलकर अच्छे कार्य कर समाज को आगे बढ़ाया जावे।
संयोजक गिरिराज गर्ग ने नव वर्ष की सभी को बधाई देते हुवे समाज को एकजुट रहते हुवे एक दूसरे के सहयोग की भावना बनाये रखने को कहा।
अध्यक्ष सुभाष चंद्र गर्ग ने समाज को आर्थिक रूप मजबूत बनाने एवम् सामुहिक विवाह के माध्यम से सम्पूर्ण भारत मे बसे स्वजातीय बन्धुओ को एक सूत्र में बांधने का संकल्प लिया एवम सभी से शपथ दिलवाई, कार्यक्रम के संचालनकर्ता एडवोकेट श्याम सुंदर गर्ग ने समाजजन के लिए सहयोग एवम् समाज के व्यक्ति के लिए हर समय न्यायिक कार्य मे निशुल्क सहयोग का आश्वासन देते हुवे सभी को अपने अपने क्षेत्र में समाज जन का सहयोग की बात की।
कार्यक्रम में दिनेश गर्ग, पप्पू लाल गर्ग, रमेश गर्ग, प्रकाश गर्ग, कमलेश गर्ग, जनेश्वर गर्ग, मुकेश गर्ग, दिनेश गर्ग एवम राजेश गर्ग भीलवाड़ा, अरविन्द गर्ग, नरेश गर्ग, शुभम गर्ग, पंकज गर्ग, कमलेश गर्ग, प्रभुलाल गर्ग, नन्दलाल गर्ग, अशोक गर्ग, रघुवीर गर्ग, संजय शर्मा अहमदाबाद, रमेश गर्ग, कमलेश गर्ग पेच की बावड़ी, संजय गर्ग धनेरिया वाले, शिवराज गर्ग, सीमा कुमारी, नीलम गर्ग, अंजना गर्ग, अल्का गर्ग, संगीत गर्ग, प्रवीणा गर्ग, भगवती गर्ग, किरण गर्ग, ममता गर्ग, आदि ने अपनी बात रखते हुवे कार्यक्रम मे सिरकत की। कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट श्याम सुंदर गर्ग सुवाणा द्वारा किया गया। आभार अभिव्यक्ति सुभाष चंद्र गर्ग भीलवाड़ा सांगानेर द्वारा की गई। अंत में सभी का सामूहिक भोज आयोजित किया गया।

ALSO READ -  शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा में किया गया निशुल्क साइकिल वितरण

ये भी पढ़े – माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा गणगौर के उपलक्ष्य में द्वारिकापुरी धर्मशाला में 2 दिवसीय कार्यक्रम रखे गए

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *