संस्कृति, धर्म, आस्था ,भक्ति शक्ति की गरिमा के साथ हो रहा है गरबे का आयोजन,
हिंदू उत्सव समिति मनासा द्वारा,
मनासा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी हिंदू उत्सव समिति द्वारा मां की आराधना का पर्व बड़े धूमधाम से गरियामयी आयोजन भारतीय वेशभूषा में सर्व समाज की माताएं एवम बहने द्वारा समस्त हिंदू समाज का स्वरूप प्रस्तुत कर मां की नौ दिवसीय आराधना की जा रही है हिंदू उत्सव समिति का इस वर्ष का गरबे का जो थीम है वह भव्य समरसता गरबा महोत्सव है इसमें सर्व समाज की बहने द्वारा गरबा नृत्य किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन गरबा का थीम पर आयोजित किया जा रहा है इसमें आज छोटी बालिकाओं का द्वारा राधे कृष्ण एवं बड़ी वाली का द्वारा मां अंबे के रूप में गरबा नृत्य किया जा रहा है वही युवतियो एवं महिलाओं द्वारा गुजराती वेशभूषा में छाते के साथ गरबा नृत्य किया जा रहा है गरबा पूर्णतः भारतीय संस्कृति एवं धार्मिक गीतो पर आधारित है प्रत्येक दिवस एक थीम पर गरबा नृत्य किया जा रहा है जिसमें गरबे के साथ-साथ समाज का जागरण भी किया जा रहा है इसी के नियमित 11 अक्टूबर को सुबह अष्टमी एवं नवमी को कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन सुबह 9:30 बजे कार्यक्रम स्थान पर एवं 11 अक्टूबर को शाम को 9:00 बजे छप्पन भोग का आयोजन भी होगा एवं इसी कड़ी में 10 अक्टूबर को शाम को 8:15 बजे समरसता महाआरती का आयोजन भी रखा गया है जिसमें सर्व समाज के द्वारा परिवार सहित आरती की जाएगी
ये भी पढ़े – कुकड़ेश्वर की कन्या शाला की बालिकाओं ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत मंदसौर के एमआईटी कॉलेज का दौरा किया।