जन्म से लगाकर मृत्यु तक सेन समाज हर समाज के साथ है राकेश सेन सम्राट

जन्म से लगाकर मृत्यु तक सेन समाज हर समाज के साथ है राकेश सेन सम्राट

मंदसौर

Shares

जन्म से लगाकर मृत्यु तक सेन समाज हर समाज के साथ है राकेश सेन सम्राट

मंदसौर गुजराती जिला सेन समाज का होली मिलन समारोह बंजारी बालाजी में अति उत्साहित माहौल में संपन्न हुआ  जिसमे सेन समाज के युवा साथियों ने व वरिष्ठ जनों ने आपस में एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई शुभकामनाएं दी इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व युवा अध्यक्ष राकेश सेन सम्राट ने कहां की सेन समाज हर व्यक्ति विशेष के जन्म से लगाकर मृत्यु तक साथ देने वाला समाज है आज भी इतिहास में समाज का नाम  दर्ज हे समाज में कुरीतियों को खत्म कर कपड़ा प्रताप बंद कर लिफाफा प्रता  चालू करना है इसके लिए सारे युवा साथियों का आगे आना पड़ेगा समाज का हर युवा हर व्यक्ति विशेष को हीरो बनाने वाला युवा है व अपने आप को कभी भी कहीं कम ना आके कहीं पर भी समाज के किसी व्यक्ति के साथ अन्याय होता है या घटना घटती है तो सेन समाज उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा इसके लिए सारे युवा साथियों का आगे ना आवश्यक है और जहां जैसी जरूरत लगे तन मन धन की वहां हम सभी समाज के युवा साथी सहयोग करेंगे समाज में कृष्णानंद छात्रावास का जो मुद्दा चल रहा है उसे शून्य घोषित करवा कर समाज की जाजम पर जो निर्णय होगा उसके साथ मिलकर हम सभी सामाज हित में काम करेंगे ऐसी  आप सभी से प्रार्थना है इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष जितेंद्र गहलोत युवा अध्यक्ष संजय चौहान समाज के वरिष्ठ रामनारायन चौहान बाबूल्दा, रामेश्वर गहलोत, सुमित सेन, दयाराम चौहान, महेंद्र परिहार, देवेश भाटी, विजय गहलोत, भवानीशंकर सेन, प्रकाश टाईगर, दशरथ सेन, मुकेश सोलंकी, दिनेश नाई, राजेश राठौर, विनोद सेन, किशोर मानपुरा, मुकेश बरखेड़ा, भेरूलालजी भटाना, व सैकड़ो की संख्या में सेन समाज के यूवा व वरिष्ठ जन उपस्थित थे कार्य कर्म का सफल संचालन पूर्व जनपद सदस्य समरथ गहलोत सूठोद ने किया,

ALSO READ -  मोरटक्का नर्मदा ब्रिज से गुजर रहे दो बड़े ट्राले को पुलिस ने रोका

ये भी पढ़े – उपार्जन के बाद किसानों के भुगतान की प्रक्रिया उसी दिन पूर्ण करें : कलेक्टर 

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *